जयपुर. किसान आंदोलन अब केंद्र सरकार से समझौते के बाद खत्म हो गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी किसानों को बधाई दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष के दबाव और किसानों के संयम के आगे मोदी सरकार (Modi Government) झुकी. यह आंदोलन इतिहास में याद रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक साल से भी अधिक समय तक चला किसान आंदोलन आज किसानों की जीत के साथ समाप्त हुआ है. किसानों ने गांधीवादी तरीके से अंहिसक आंदोलन में संयम का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है. मैं सभी किसानों को बधाई देता हूं.
सीएम ने कहा कि किसानों के इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही. हमारे नेता राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली, किसान सभा, संसद मार्च किए और संसद में किसानों की आवाज बुलंद की. विपक्ष के दबाव और किसानों के संयम के आगे मोदी सरकार झुकी. यह आंदोलन इतिहास में याद रखा जाएगा.