जयपुर. हैदराबाद में महिला डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर एक बड़ा वर्ग इस मसले पर हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहा है, तो कुछ लोगों ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा कि एनकाउंटर किस परिस्थितियों में और किस रूप में हुआ है, यह तो वहां की सरकार और पुलिस ही बता सकती है.
प्रदेश के मुखिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिस रूप में पूरे मुल्क में हालात बने हैं कि दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है यह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में तो दुष्कर्म के बाद उसे जला तक दिया, जो पूरे देश के लिए मार्मिक घटना है.
पढ़ें- हैदराबाद के जैसा ही मेरी बेटी के गुनहगारों को भी सजा मिले : उन्नाव पीड़िता के पिता
गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर हर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं, उन आरोपियों के एनकाउंटर की परिस्थितियां क्या रही और किस रूप में पूरा घटनाक्रम हुआ, उसके बारे में तो वहां की TMC सरकार या फिर वहां की पुलिस ही तस्वीर साफ कर सकती है.
हालांकि, घटना को लेकर लोगों में बेहद आक्रोश जरूर था. तो वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने भी राजस्थान के अंदर टोंक में दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे में अरेस्ट कर लिया था. लेकिन आज जो देश मे माहौल बना है वह चिंताजनक है.