जयपुर. किसान आंदोलन को लेकर सीएम गहलोत ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में किसानों को आने से रोकने के लिए केंद्र सरकार जिस तरह के इंतजाम कर रही है, यह एक लोकतांत्रिक देश में अच्छी परंपरा नहीं है. आंदोलन कर रहे किसानों को रोकने के लिए सड़कों को खोदना, कीलें और कंटीले तार लगाना, अच्छी नीति नहीं है.
-
UPA सरकार के समय कई बड़े आंदोलन हुए लेकिन इनमें लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए पुलिस और सशस्त्र बलों का इस्तेमाल कर कभी भी ऐसी दमनकारी नीति नहीं अपनाई गई। सरकार द्वारा ही सरकारी संपत्ति का नुकसान करना निंदनीय है। मोदी सरकार को अहम छोड़कर किसानों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">UPA सरकार के समय कई बड़े आंदोलन हुए लेकिन इनमें लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए पुलिस और सशस्त्र बलों का इस्तेमाल कर कभी भी ऐसी दमनकारी नीति नहीं अपनाई गई। सरकार द्वारा ही सरकारी संपत्ति का नुकसान करना निंदनीय है। मोदी सरकार को अहम छोड़कर किसानों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 2, 2021UPA सरकार के समय कई बड़े आंदोलन हुए लेकिन इनमें लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए पुलिस और सशस्त्र बलों का इस्तेमाल कर कभी भी ऐसी दमनकारी नीति नहीं अपनाई गई। सरकार द्वारा ही सरकारी संपत्ति का नुकसान करना निंदनीय है। मोदी सरकार को अहम छोड़कर किसानों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 2, 2021
उन्होंने आगे कहा है कि UPA सरकार के समय कई बड़े आंदोलन हुए, लेकिन इनमें लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए कभी भी ऐसी दमनकारी नीति नहीं अपनाई गई. सरकार द्वारा ही सरकारी संपत्ति का नुकसान करना निंदनीय है. मोदी सरकार को अहम छोड़कर किसानों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए.
पढ़ें : फर्जी डिग्री प्रकरण में ED की बड़ी कार्रवाई...194.17 करोड़ की संपत्ति अटैच
आपको बता दें कि दिल्ली में किसानों को आने से रोकने के लिए प्रशासन ने बैरिकेडिंग के साथ-साथ सड़कों को खोद दिया है. इतना ही नहीं, कीलें और कंटीले तार लगा दिए गए हैं, ताकि किसान दिल्ली के अंदर आने की रणनीति बनाएं तो उन्हें रोक जा सके. प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम के बाद में कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस के बड़े नेता जिसमें राहुल गांधी सहित सभी नेताओं ने प्रशासन की इस तरह की नीति की कड़े शब्दों में निंदा की है.