ETV Bharat / city

सियासी घमासान के बीच CM गहलोत ने की आंदोलनरत किसान नेताओं से मुलाकात - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चना खरीद को लेकर आंदोलनरत किसान नेताओं से भी मुलाकात की. बता दें कि किसान नेता रामपाल जाट की अगुवाई में आंदोलनरत किसानों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और विस्तार से उन्होंने अपनी मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी.

Rajasthan politics, Chief Minister Ashok Gehlot
आंदोलनरत किसान नेताओं से सीएम गहलोत की मुलाकात
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 6:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चना खरीद को लेकर आंदोलनरत किसान नेताओं से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास पर किसान नेता रामपाल जाट की अगुवाई में आंदोलनरत किसानों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और विस्तार से उन्होंने अपनी मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. खासतौर पर किसान महापंचायत 10 जुलाई को प्रदेश सरकार से हुए समझौते के अनुसार जल्द से जल्द किसानों का चना खरीद किए जाने की मांग कर रहा है.

आंदोलनरत किसान नेताओं से सीएम गहलोत की मुलाकात

वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में आगे की वार्ता अपने प्रमुख सचिव कुलदीप राका द्वारा किया जाना तय किया है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि किसानों की हर वाजिब मांग वे और उनकी सरकार मानेगी. हालांकि समर्थन मूल्य पर चने की खरीद से जुड़े विषय पर उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार को राज्य सरकार के स्तर पर कई बार पत्र भेजे गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया.

पढ़ें- जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

वार्ता के दौरान किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने प्रदेश सरकार से आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों का चना प्राथमिकता से खरीदने और दूदू के सभी किसानों का चना खरीद कर इसकी शुरुआत किए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के सभी किसानों का चना खरीदे जाने का भी आग्रह किया. जाट ने बताया कि अभी 55250 टन चना की खरीद होना बाकी है. जाट के अनुसार प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस बार 6 लाख 71 हजार टन चना की खरीद का प्रस्ताव दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने 6 लाख 15 हजार टन की खरीद करने की ही अनुमति मिल पाई. इसके चलते अधिकतर किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य पर दाम नहीं मिल पाया.

पढ़ें- राजस्थान में 20 अगस्त से शुरू होगी इंदिरा रसोई, 8 रुपए में जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन

प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे यह किसान नेता

रामपाल जाट की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता नंदलाल मीणा, बजरंग लाल, राम गोपाल गुर्जर, विमल तिलावत, नंदराम देवेंदा शामिल थे.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चना खरीद को लेकर आंदोलनरत किसान नेताओं से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास पर किसान नेता रामपाल जाट की अगुवाई में आंदोलनरत किसानों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और विस्तार से उन्होंने अपनी मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. खासतौर पर किसान महापंचायत 10 जुलाई को प्रदेश सरकार से हुए समझौते के अनुसार जल्द से जल्द किसानों का चना खरीद किए जाने की मांग कर रहा है.

आंदोलनरत किसान नेताओं से सीएम गहलोत की मुलाकात

वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में आगे की वार्ता अपने प्रमुख सचिव कुलदीप राका द्वारा किया जाना तय किया है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि किसानों की हर वाजिब मांग वे और उनकी सरकार मानेगी. हालांकि समर्थन मूल्य पर चने की खरीद से जुड़े विषय पर उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार को राज्य सरकार के स्तर पर कई बार पत्र भेजे गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया.

पढ़ें- जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

वार्ता के दौरान किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने प्रदेश सरकार से आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों का चना प्राथमिकता से खरीदने और दूदू के सभी किसानों का चना खरीद कर इसकी शुरुआत किए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के सभी किसानों का चना खरीदे जाने का भी आग्रह किया. जाट ने बताया कि अभी 55250 टन चना की खरीद होना बाकी है. जाट के अनुसार प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस बार 6 लाख 71 हजार टन चना की खरीद का प्रस्ताव दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने 6 लाख 15 हजार टन की खरीद करने की ही अनुमति मिल पाई. इसके चलते अधिकतर किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य पर दाम नहीं मिल पाया.

पढ़ें- राजस्थान में 20 अगस्त से शुरू होगी इंदिरा रसोई, 8 रुपए में जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन

प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे यह किसान नेता

रामपाल जाट की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता नंदलाल मीणा, बजरंग लाल, राम गोपाल गुर्जर, विमल तिलावत, नंदराम देवेंदा शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.