ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना का कहर, आज कोविड रिव्यू मीटिंग में सीएम गहलोत ले सकते हैं कड़े फैसले - सीएम गहलोत की बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार कड़े फैसले ले सकती है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर बताया है कि आज यानी रविवार को दोपहर 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक में कोविड को लेकर चर्चा की जाएगी. उसके बाद कोविड रिव्यू मीटिंग होगी, जिसमें कुछ जरूरी फैसले लिए जाएंगे.

Corona review meeting in Rajasthan, Council of ministers meeting in Rajasthan
राजस्थान में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 12:31 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 6:29 AM IST

जयपुर. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर राज्य सरकार और अधिक सख्ती कर सकती है. आज सरकार इस पर कड़े फैसले ले सकती है. वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद शनिवार को 9 हजार से ज्यादा केस आने और 37 मौतें होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमआर में समीक्षा बैठक हुई.

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि देश और प्रदेश में जिस तरह से मरीजों और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है, हालात चिंताजनक हैं. शनिवार को भी प्रदेश में 9046 कोविड केस आए हैं और 37 लोगों की मृत्यु हुई है. इसी को लेकर शनिवार को लगभग साढ़े 3 घंटे समीक्षा की.

उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, उसमें कोविड को लेकर चर्चा की जाएगी. उसके बाद शाम को 5 बजे फिर से कोविड रिव्यू मीटिंग होगी, जिसे सभी के लिए ओपन रखा जाएगा. यानि इस बैठक को सोशल मीडिया के जरिए लाइव देखा जा सकेगा. इस बैठक के बाद कुछ जरूरी फैसले लिए जाएंगे.

पढ़ें- उपचुनाव: कोरोना संक्रमित होने के कारण भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट नहीं कर पाए मतदान

सूत्रों का कहना है कि विशेषज्ञों की ओर से सरकार को आगामी कुछ दिनों के लिए खराब हालत वाले जिलों या क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने के सुझाव भी मिल रहे हैं. ऐसे में रविवार को इस पर भी विचार विमर्श कर कोई निर्णय लिया जा सकता है. वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत ने भी यह कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जीवन बचाना है.

पीएम को राज्यों के साथ बनानी चाहिए कार्ययोजना

गहलोत ने यह भी कि कोरोना के कारण देश में बन चुके नाजुक हालातों पर अविलंब फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब जल्द से जल्द राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा करनी चाहिए और कोविड नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्ययोजना बनानी चाहिए. गहलोत ने कहा कि अब थोड़ी भी देर आमजन की जान पर बनने वाली साबित होगी.

जयपुर. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर राज्य सरकार और अधिक सख्ती कर सकती है. आज सरकार इस पर कड़े फैसले ले सकती है. वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद शनिवार को 9 हजार से ज्यादा केस आने और 37 मौतें होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमआर में समीक्षा बैठक हुई.

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि देश और प्रदेश में जिस तरह से मरीजों और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है, हालात चिंताजनक हैं. शनिवार को भी प्रदेश में 9046 कोविड केस आए हैं और 37 लोगों की मृत्यु हुई है. इसी को लेकर शनिवार को लगभग साढ़े 3 घंटे समीक्षा की.

उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, उसमें कोविड को लेकर चर्चा की जाएगी. उसके बाद शाम को 5 बजे फिर से कोविड रिव्यू मीटिंग होगी, जिसे सभी के लिए ओपन रखा जाएगा. यानि इस बैठक को सोशल मीडिया के जरिए लाइव देखा जा सकेगा. इस बैठक के बाद कुछ जरूरी फैसले लिए जाएंगे.

पढ़ें- उपचुनाव: कोरोना संक्रमित होने के कारण भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट नहीं कर पाए मतदान

सूत्रों का कहना है कि विशेषज्ञों की ओर से सरकार को आगामी कुछ दिनों के लिए खराब हालत वाले जिलों या क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने के सुझाव भी मिल रहे हैं. ऐसे में रविवार को इस पर भी विचार विमर्श कर कोई निर्णय लिया जा सकता है. वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत ने भी यह कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जीवन बचाना है.

पीएम को राज्यों के साथ बनानी चाहिए कार्ययोजना

गहलोत ने यह भी कि कोरोना के कारण देश में बन चुके नाजुक हालातों पर अविलंब फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब जल्द से जल्द राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा करनी चाहिए और कोविड नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्ययोजना बनानी चाहिए. गहलोत ने कहा कि अब थोड़ी भी देर आमजन की जान पर बनने वाली साबित होगी.

Last Updated : Apr 18, 2021, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.