जयपुर. सीएम गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजीव-2021 डिजिटल क्विजथॉन पुरस्कार वितरण समारोह (Rajiv 2021 Digital Quizthon Prize Distribution Ceremony jaipur) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ऑनलाइन ही संवाद किया. उन्होंने युवाओं से सरकारी योजनाओं के संबंध में सुझाव भी मांगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज शासन, प्रशासन समेत हर हर क्षेत्र में सूचना तकनीक का बड़ा महत्व है. राज्य सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित कर ई-गवर्नेंस को बढ़ावा दिया है जिससे राजस्थान संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा है. साथ ही सरकार अग्रेंजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल, मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंसी योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना जैसी योजनाएं संचालित की हैं.
पढ़ें. CM Gehlot On Omicron : ओमीक्रोन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, हमें भी रहना होगा सतर्क
उन्होंने कार्यक्रम में क्विजथॉन के जयपुर जिले के 20 विजेताओं को पुरस्कार दिया. इनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 9 विजेताओं को टैब और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले 11 विजेताओं को मोबाइल फोन दिया गया. क्विजथॉन में 29 जिलों के 165 विजेताओं को पुरस्कार दिए गए हैं. पुरस्कार स्वरूप 75 प्रतिभागियों को एक-एक टैब तथा 90 प्रतिभागियों को एक-एक मोबाइल फोन दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर क्विजथॉन के विजेताओं से संवाद भी किया. संवाद के दौरान उन्होंने ई-गवर्नेंस और आईटी का लाभ घर-घर पहुंचाने का जो सपना देखा था, आज वह साकार हो रहा है . यह शुभ संकेत है कि युवा जागरूकता के साथ राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर और आईटी का उपयोग कर आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल की योजना से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है और वे उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो रहे हैं.
इसी प्रकार राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना से युवाओं को विदेशों में उच्च शिक्षा के अवसर मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संबल मिला है. साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और उड़ान जैसी योजनाओं से स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है.