जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को एक बार फिर राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर अपने पास बहुमत होने का दावा किया. साथ ही उन्होंने 102 विधायकों के सूची भी राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपी है. माना जा रहा है कि जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.
-
राजभवन पहुंचकर राज्यपाल महोदय श्री @KalrajMishra जी से शिष्टाचार भेंट की एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। pic.twitter.com/Q0pVQ62Dsq
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजभवन पहुंचकर राज्यपाल महोदय श्री @KalrajMishra जी से शिष्टाचार भेंट की एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। pic.twitter.com/Q0pVQ62Dsq
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 18, 2020राजभवन पहुंचकर राज्यपाल महोदय श्री @KalrajMishra जी से शिष्टाचार भेंट की एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। pic.twitter.com/Q0pVQ62Dsq
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 18, 2020
प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि राज्यपाल कलराज मिश्र की तरफ से यह मुलाकात एक शिष्टाचार बताई जा रही है. लेकिन सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पास 102 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है, साथ ही उन्होंने 102 समर्थक विधायकों की सूची भी राज्यपाल को सौंपी हैं.
माना जा रहा है कि जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है. बता दें कि राजस्थान में कई दिनों से कांग्रेस सरकार को लेकर सियासी घमासान चल रहा है. गहलोत सरकार गिराने की कोशिश के आरोप लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात को लेकर कई बार कह चुके हैं कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बीजेपी के बहकावे में आकर 8 करोड़ जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं.
वहीं, सचिन पायलट ने अपने पास 30 विधायकों का होने का दावा करते हुए सरकार को अल्पमत में बताया था. हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अचानक राज्यपाल कलराज मिश्र से हुई मुलाकात ने 2 दिन के ठंडी पड़ी प्रदेश की सियासत में चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया है. माना यह भी जा रहा है कि सीएम गहलोत बहुमत साबित करने को लेकर फ्लोर टेस्ट का निर्णय भी ले सकते हैं.