जयपुर. कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार से जागरूकता अभियान का शुभारंभ कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की वर्चुअल लॉन्चिंग की. कोरोना वायरस के प्रति अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने वाला राजस्थान पहला राज्य है.
प्रदेश में आज से 30 जून तक कोरोना वायरस को लेकर महाअभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान की वर्चुअल लॉन्चिंग की. आज सुबह 11 बजे जनप्रतिनिधियों, अफसरों की मौजूदगी में हुई इस लॉन्चिंग में 11 हजार 500 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
पढ़ें- संगठन और सरकार में रार! विधायकों को राजनीतिक नियुक्ति देने पर कांग्रेस संगठन कर रहा विरोध
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉन्चिंग के दौरान कहा कि खुद के स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखना ही कोरोना वायरस से लड़ने का मुख्य उपाय है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को संचालित करने का मुख्य लक्ष्य राजस्थान में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर अधिक तेजी से बढ़ाना और मृत्यु दर निरंतर कम करते हुए शून्य पर लाना है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े 11,500 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि
इस दौरान सभी जिलों के जिला प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर, एसडीएम, पंचायत स्तर के अधिकारी और 11 हजार 500 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने और इस वायरस पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने के मामले में देश में पहले ही राजस्थान की तारीफ होती रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉकडाउन के दौरान बरते गए उपायों को लेकर राजस्थान की तारीफ की थी.
पढ़ें- COVID-19 : प्रदेश में बीते 12 घंटों में 67 नए मामले पॉजिटिव, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 14,997
इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव को लेकर इतने बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के मामले में राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है. इस अभियान के तहत हर व्यक्ति को मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने, कोरोना के लक्षण नजर आने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराने और परामर्श देने जैसी सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया जाएगा.
मुख्यमंत्री गहलोत ने अधिकारियों से की सक्रिय भागीदारी की अपील
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारी कर्मचारी, भामाशाह, एनजीओ, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ आमजन को भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम को आमजन का संयोग मिलने पर ही सफलता हासिल होगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीमारी के रिकवर देश में सबसे अधिक 77 फीसदी से अधिक है. प्रदेश से कोरोना वायरस मुत्यु दर 2.32% है. ऐसे में अभियान के जरिए भी लोगों को जागरूक होकर सजगता के साथ में सरकार के साथ अभियान में भाग लेना होगा, ताकि राजस्थान से कोरोना वायरस खत्म हो सके.