जयपुर. NRC और CAA को लेकर मचे बवाल के बीच जोधपुर के दो दिग्गज नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. जोधपुर राजनितिक पृष्ठ भूमि से आने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र शेखावत के बीच CAA को लेकर शीत युद्ध चल रह है.
CAA को लागू करने को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के दिए बयान पर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटलवार करते हुए कहा कि शेखावत के बयान से यह पता लगता है कि केंद्रीय मंत्री कितने समझदार है, उनके पास ज्ञान का अभाव है. राजनितिक परिपक्ता के अभाव में उनका ब्यान बेतुका सा है.
सीएम गहलोत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा को अब इनकमटैक्स और ईडी ही नजर आती है. जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार नहीं है और वहां पर नागरिकता कानून लागू नहीं हो सकता तो वो इनकमटैक्स और ईडी के जरिए लागू करने की बात कर रहे है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा की ओर से आयोजित रैली में कहा था कि राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश की सरकार कहती हैं कि नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं करेंगे. वे यह कहते हैं कि कलेक्टर राज्य सरकार के अधीन काम कर रहे हैं. जब तक कलेक्टर को निर्देश नहीं करेंगे तब तक नागरिकता का सर्टिफिकेट जारी नहीं होगा.
शेखावत ने कहा ये अधिकार कलेक्टर के पास नहीं बल्कि भारत सरकार के पास है. जिस दिन राजस्थान की सरकार रोकने का प्रयास करेगी इनकम टैक्स और कस्टम के अधिकारी को अधिकार दे देंगे.