जयपुर. प्रदेश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers day) के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ऐसे में प्रदेश भर में शैक्षिक आयोजनों के साथ-साथ स्कूलों में मेलों का भी आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
प्रदेश में शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा. इस बार राज्य सरकार की ओर से कक्षावार बनी तीन श्रेणियों में उच्चतम वरीयता प्राप्त 1272 शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं (Cm Gehlot congratulate on teachers day) दी है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णान के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वह विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक हैं. विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान रहता है.
पढ़ें. शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे 1272 शिक्षक, सूची जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षकों के सम्मान में अभिवृद्धि के लिए कृतसंकल्पित है. राज्य सरकार की ओर से शिक्षा से संबंधित अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिन्हें शिक्षकों की सहभागिता से ही सफल बनाया जा रहा है. गहलोत ने शिक्षकों से अपील की है कि वह विद्यार्थियों को सद्भावना, देशप्रेम और भाईचारे की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार करें. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की परम्परा को और मजबूत बनाएं.