जयपुर. कोरोना माहमारी के कारण उपजे संकट की घड़ी में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा निर्णय लिया है. सीएम गहलोत ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले 3 लाख 57 हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों और निराश्रित व्यक्तियों को दो माह तक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं और प्रति परिवार 1 किलो चना के हिसाब से 10 किलो गेहूं और 2 किलो दाल के निशुल्क वितरण के प्रस्ताव को गुरुवार को स्वीकृति दे दी है.
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में रिक्शा चलाने वाले दिहाड़ी मजदूर, ठेला चलाने वाले सहित अन्य लोगों के परिवारों की आजीविका पर गहरा संकट आ गया था. ऐसे करीब 30 लाख लोगों को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एकमुश्त 2500 की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.
पढ़ें- देश में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स की सूची में 13वें नंबर पर खिसका जयपुर
इन परिवारों के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले 3 लाख 57 हजार 258 परिवारों के 14 लाख 44 हजार 994 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री ने यह खाद्यान्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराने की भी स्वीकृति दी है. इसके तहत इन परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलोग्राम निशुल्क गेहूं और प्रत्येक परिवार को निशुल्क 2 किलो ग्राम चना दिया जाएगा. राज्य सरकार इस पर करीब 36 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि व्यय करेगी.