ETV Bharat / city

निराश्रितों को संबल देने के लिए CM गहलोत का बड़ा फैसला, 3.57 लाख परिवारों को मिलेगा निशुल्क गेहूं और चना - Big decision of CM Gehlot

निराश्रितों को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत प्रदेश के 3.57 लाख परिवारों को निशुल्क 10 किलो गेहूं और 2 किलो दाल का वितरण किया जाएगा.

Distribution of free wheat and gram, National Food Security Scheme
निराश्रितों को संबल देने के लिए CM गहलोत का बड़ा फैसला
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 12:02 AM IST

Updated : Jun 12, 2020, 12:10 AM IST

जयपुर. कोरोना माहमारी के कारण उपजे संकट की घड़ी में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा निर्णय लिया है. सीएम गहलोत ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले 3 लाख 57 हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों और निराश्रित व्यक्तियों को दो माह तक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं और प्रति परिवार 1 किलो चना के हिसाब से 10 किलो गेहूं और 2 किलो दाल के निशुल्क वितरण के प्रस्ताव को गुरुवार को स्वीकृति दे दी है.

CM गहलोत का बड़ा फैसला, अब निराश्रितों को मिले निशुल्क राशन

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में रिक्शा चलाने वाले दिहाड़ी मजदूर, ठेला चलाने वाले सहित अन्य लोगों के परिवारों की आजीविका पर गहरा संकट आ गया था. ऐसे करीब 30 लाख लोगों को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एकमुश्त 2500 की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें- देश में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स की सूची में 13वें नंबर पर खिसका जयपुर

इन परिवारों के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले 3 लाख 57 हजार 258 परिवारों के 14 लाख 44 हजार 994 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री ने यह खाद्यान्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराने की भी स्वीकृति दी है. इसके तहत इन परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलोग्राम निशुल्क गेहूं और प्रत्येक परिवार को निशुल्क 2 किलो ग्राम चना दिया जाएगा. राज्य सरकार इस पर करीब 36 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि व्यय करेगी.

जयपुर. कोरोना माहमारी के कारण उपजे संकट की घड़ी में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा निर्णय लिया है. सीएम गहलोत ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले 3 लाख 57 हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों और निराश्रित व्यक्तियों को दो माह तक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं और प्रति परिवार 1 किलो चना के हिसाब से 10 किलो गेहूं और 2 किलो दाल के निशुल्क वितरण के प्रस्ताव को गुरुवार को स्वीकृति दे दी है.

CM गहलोत का बड़ा फैसला, अब निराश्रितों को मिले निशुल्क राशन

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में रिक्शा चलाने वाले दिहाड़ी मजदूर, ठेला चलाने वाले सहित अन्य लोगों के परिवारों की आजीविका पर गहरा संकट आ गया था. ऐसे करीब 30 लाख लोगों को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एकमुश्त 2500 की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें- देश में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स की सूची में 13वें नंबर पर खिसका जयपुर

इन परिवारों के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले 3 लाख 57 हजार 258 परिवारों के 14 लाख 44 हजार 994 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री ने यह खाद्यान्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराने की भी स्वीकृति दी है. इसके तहत इन परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलोग्राम निशुल्क गेहूं और प्रत्येक परिवार को निशुल्क 2 किलो ग्राम चना दिया जाएगा. राज्य सरकार इस पर करीब 36 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि व्यय करेगी.

Last Updated : Jun 12, 2020, 12:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.