जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्यांश प्रीमियम भुगतान के लिए तात्कालिक आवश्यकता के आधार पर 500 करोड़ रूपये की राशि अतिरिक्त उपलब्ध कराने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
सीएम गहलोत की ओर से दिए गए प्रस्ताव के अनुसार खरीफ 2021 में राज्य के 12 से 15 जिलों में अतिवृष्टि और अनावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए किसानों को तत्काल सहायता प्रदान की जानी है.
यह भी पढ़ें. पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट वसूलने वाली गहलोत सरकार जनता को राहत नहीं दे रही...ये हठधर्मी सरकार है: वसुंधरा राजे
राज्यांश प्रीमियम मिलने के बाद ही बीमा कंपनियां किसानों को क्लेम का वितरण करती हैं. ऐसे में वित्त विभाग की ओर से चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्यांश प्रीमियम भुगतान के लिए विभिन्न बजट मदों में अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसे सीएम गहलोत ने मंजूरी दी है.