जयपुर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर आम जनता से मास्क लगाने की अपील की है. गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार मास्क नहीं लगाने पर कई शहरों में बड़े जुर्माने लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि राजकोट में 6 करोड़ 50 लाख, पुणे में 3 करोड़ 33 लाख, अहमदाबाद में 2 करोड़ 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
सीएम गहलोत ने कहा कि इससे जनता को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. एक तो आम जनता के सामने कोरोना संक्रमण के बीच आजीविका की दिक्कत है और उसके ऊपर जुर्माना. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि राजस्थान में अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है. राजस्थान सरकार ने कोरोना के विरुद्ध जो आंदोलन चलाया है उसका सभी प्रदेशवासियों ने खुलकर सहयोग किया है.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 2151 नए मामले, 16 मौत...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,50,467
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के इस अभियान में जनता साथ मिलकर जुर्माने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने देगी. सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रदेश में स्थानीय संगठन और गैर सरकारी संस्थाओं ने भी आगे आकर मास्क वितरण सहित जागरूकता अभियान में सहभागिता निभाई है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जन आंदोलन में सभी को भाग लेना चाहिए.
राजस्थान की गहलोत सरकार ने प्रदेश में लोगों को मास्क लगाने की प्रति जागरूक करने के लिए जन आंदोलन शुरू किया है. इसमें सरकार के मंत्री-विधायक के साथ-साथ पार्टी के लोग भी आम जनता को मास्क लगाने को लेकर जागरूक कर रहे हैं और मास्क का वितरण कर रहे हैं.