जयपुर. प्रदेश अब तक की होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा को शासन प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. सीएम गहलोत ने भी रीट अभ्यर्थियों के साथ आम आवाम से अपील की है. सीएम ने कहा कि किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करें. इसके साथ सीएम ने एक बार फिर रीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा में भाग ले रहे हैं. अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रीट परीक्षा में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं. अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास रख धैर्यें से परीक्षा दें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह न फैलाएं. सीएम ने लिखा कि किसी भी गैर कानूनी गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करें.
यह भी पढ़ें. REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
रविवार को होने वाली रीट परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं. प्रदेश में अब तक की सबसे बड़े स्तर पर होने वाली इस परीक्षा में किसी गड़बड़ी नहीं हो, इसको लेकर प्रशासन जुटा हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ तमाम मंत्री भी इस बात की सभी से अपील कर रहे हैं. किसी भी तरह के लोगों के बहकावे में नहीं आए. कई लोग ऐसे हैं, जो परीक्षा में पास कराने प्रलोभन देकर ठगी कर रहे हैं. सरकार की ओर से लगातार इस बात की अपील की जा रही है कि परीक्षार्थी अपनी क्षमताओं पर ही पूरा विश्वास रखें, धैर्य के साथ परीक्षा दें. किसी भी तरह से किसी के भी प्रलोभन में नहीं आए.