ETV Bharat / city

राजकीय उपक्रमों और स्वशासी निकायों के कर्मचारियों से भी एनपीएस कटौती बंद: सीएम गहलोत - Jaipur latest news

सीएम गहलोत ने राजकीय उपक्रमों और स्वशासी निकायों के कर्मचारियों से भी एनपीएस कटौती बंद (CM Gehlot announced on NPS deduction) करने का ऐलान कर दिया है. इससे कर्मचारियों में खुशी है.

CM Gehlot announced on NPS deduction
CM Gehlot announced on NPS deduction
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:59 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारियों के समान ही 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त राजकीय उपक्रमों और स्वशासी निकायों के कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए एनपीएस के तहत की जाने वाली 10 प्रतिशत की मासिक कटौती को समाप्त (CM Gehlot announced on NPS deduction) करने की मंजूरी दी है. यह निर्णय एक अप्रैल 2022 को देय मार्च के वेतन से प्रभावी होगा. इस प्रकार इन कार्मिकों के मार्च 2022 के वेतन बिलों से भी एनपीएस की कटौती नहीं होगी.

एनपीएस कटौती बंद
मुख्यमंत्री ने वित्त और विनियोग विधेयक वर्ष 2022-23 पर हुई चर्चा के जवाब में 1 जनवरी, 2004 और इसके पश्चात नियुक्त राज्य कर्मचारियों से की जाने वाली मासिक एनपीएस कटौती को 1 अप्रैल 2022 को देय मार्च माह के वेतन से समाप्त करने की घोषणा की थी. इसी क्रम में गहलोत ने राजकीय उपक्रमों और स्वशासी निकायों के कर्मचारियों के लिए भी यह कटौती समाप्त करने का निर्णय किया है. मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों, राजकीय उपक्रमों और स्वशासी निकायों के कर्मचारियों के वेतन बिलों से एनपीएस की कटौती नहीं करने के संबंध में आदेश के प्रारूप का अनुमोदन कर दिया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारियों के समान ही 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त राजकीय उपक्रमों और स्वशासी निकायों के कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए एनपीएस के तहत की जाने वाली 10 प्रतिशत की मासिक कटौती को समाप्त (CM Gehlot announced on NPS deduction) करने की मंजूरी दी है. यह निर्णय एक अप्रैल 2022 को देय मार्च के वेतन से प्रभावी होगा. इस प्रकार इन कार्मिकों के मार्च 2022 के वेतन बिलों से भी एनपीएस की कटौती नहीं होगी.

एनपीएस कटौती बंद
मुख्यमंत्री ने वित्त और विनियोग विधेयक वर्ष 2022-23 पर हुई चर्चा के जवाब में 1 जनवरी, 2004 और इसके पश्चात नियुक्त राज्य कर्मचारियों से की जाने वाली मासिक एनपीएस कटौती को 1 अप्रैल 2022 को देय मार्च माह के वेतन से समाप्त करने की घोषणा की थी. इसी क्रम में गहलोत ने राजकीय उपक्रमों और स्वशासी निकायों के कर्मचारियों के लिए भी यह कटौती समाप्त करने का निर्णय किया है. मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों, राजकीय उपक्रमों और स्वशासी निकायों के कर्मचारियों के वेतन बिलों से एनपीएस की कटौती नहीं करने के संबंध में आदेश के प्रारूप का अनुमोदन कर दिया है.

पढ़ें. 108th Indian science congress: इस बार राजस्थान में होगा इंडियन साइंस कांग्रेस का आयोजन, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.