ETV Bharat / city

Amarnath Cloudburst: मृत श्रद्धालुओं के परिजनों को गहलोत सरकार देगी 5-5 लाख की आर्थिक सहायता

अमरनाथ यात्रा में आई प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले राजस्थान के श्रद्धालुओं (three Rajasthan pilgrimage Died in Amarnath Cloudburst) के परिवार को गहलोत सरकार ने 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने ट्वीट कर घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है.

three Rajasthan pilgrimage Died in Amarnath Cloudburst
अमरनाथ में बादल फंटने से राजस्थान के तीन लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:59 PM IST

जयपुर. अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से कई श्रद्धालुओं की जान (three Rajasthan pilgrimage Died in Amarnath Cloudburst) चली गई. इनमें राजस्थान के भी 3 लोग शामिल हैं. प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले राजस्थान के श्रद्धालुओं के परिजनों को गहलोत सरकार ने 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी.

गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि इस (CM gehlot tweet on Amarnath Cloudburst) दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवारों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति दे. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में जिन राजस्थानी श्रद्धालुओं की जान गई है, उनके परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.

पढ़ें. Amarnath Cloudburst : अमरनाथ यात्रा में प्राकृतिक आपदा पर बीजेपी ने जताई संवेदना, ईआरसीपी को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान के तीन श्रद्धालुओं की हुई है मौत: कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं करीब 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक घटना के समय मौके पर करीब 12 हजार यात्री मौजूद थे. घटना के बाद से ही करीब 5 हजार सुरक्षा कर्मी बचाव और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. वहीं इस हादसे में राजस्थान के 3 लोगों की भी मौत हो गई है, जो श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों में गंगानगर के कपड़ा मार्केट के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल, उनकी पत्नी सुनीता और ट्रैफिक थाना प्रभारी रहे सुशील खत्री शामिल हैं.

जयपुर. अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से कई श्रद्धालुओं की जान (three Rajasthan pilgrimage Died in Amarnath Cloudburst) चली गई. इनमें राजस्थान के भी 3 लोग शामिल हैं. प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले राजस्थान के श्रद्धालुओं के परिजनों को गहलोत सरकार ने 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी.

गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि इस (CM gehlot tweet on Amarnath Cloudburst) दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवारों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति दे. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में जिन राजस्थानी श्रद्धालुओं की जान गई है, उनके परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.

पढ़ें. Amarnath Cloudburst : अमरनाथ यात्रा में प्राकृतिक आपदा पर बीजेपी ने जताई संवेदना, ईआरसीपी को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान के तीन श्रद्धालुओं की हुई है मौत: कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं करीब 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक घटना के समय मौके पर करीब 12 हजार यात्री मौजूद थे. घटना के बाद से ही करीब 5 हजार सुरक्षा कर्मी बचाव और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. वहीं इस हादसे में राजस्थान के 3 लोगों की भी मौत हो गई है, जो श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों में गंगानगर के कपड़ा मार्केट के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल, उनकी पत्नी सुनीता और ट्रैफिक थाना प्रभारी रहे सुशील खत्री शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.