ETV Bharat / city

शीला दीक्षित के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर, सीएम गहलोत ने बताया पार्टी के लिए बड़ी क्षति - जयपुर

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को देहांत हो गया. शीला दीक्षित दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष थी. बताया जा रहा है कि वो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. जिसकी वजह से शनिवार को उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

शीला दीक्षित के निधन पर सीएम गहलोत का ट्वीट
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 6:11 PM IST

जयपुर. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को 81 वर्ष की आयु में देहांत हो गया. शीला दीक्षित कांग्रेस के उन बड़े नेताओं में से शामिल थी जो नीति निर्धारण का काम करते थे. शीला दीक्षित के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए कहा कि शीला दीक्षित के निधन से वह स्तब्ध है. शीला दीक्षित का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है. और वह एक बड़ी नेता के तौर पर हर कांग्रेसी के दिल में हमेशा याद रहेंगी.

  • Deeply shocked and anguished to know about the demise of Sheila Dixit Ji. it is a great loss for Congress Party. She was a mass leader and would be hugely missed. May her soul RIP and may God give strength to the bereaved family. pic.twitter.com/tKwEolKIYb

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए शीला दीक्षित को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने बिना थके दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने में अपना योगदान दिया. उनके निधन से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है.

  • Saddened to hear that Smt Sheila Dikshit has passed away, a true congressperson she worked tirelessly building Delhi into a world class city, yet her heart was always set on working for the people, a loss for India, my condolences to the family & prayers for the departed soul pic.twitter.com/FCugKnMAvN

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) July 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साथ ही राजस्थान कांग्रेस के महासचिव रूपेश कांति व्यास ने कहा कि शीला दीक्षित का निधन कांग्रेस परिवार के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. आपको बता दें कि शीला दीक्षित दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. इसके साथ ही वे केरल की राज्यपाल भी रह चुकी हैं.

शीला दीक्षित के निधन पर सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट का ट्वीट

शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च, 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ है. शीला दीक्षित ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की है. उनका विवाह उन्नाव (यूपी) के आईएएस अधिकारी स्वर्गीय विनोद दीक्षित से हुआ था. विनोद कांग्रेस के बड़े नेता और बंगाल के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय उमाशंकर दीक्षित के बेटे थे. शीलाजी एक बेटे और एक बेटी की मां हैं. उनके बेटे संदीप दीक्षित भी दिल्ली के सांसद हैं. दरअसल, मिरांडा हाउस से पढ़ाई के दौरान ही उनकी राजनीति में रुचि थी.

शीला दीक्षित का राजनीतिक सफर: शीला दीक्षित15 साल तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहीं. शीला दीक्षित इससे पहले 1984 से 89 तक वे कन्नौज, उत्तर प्रदेश से सांसद रह चुकी हैं. इस दौरान वे लोकसभा की समितियों में रहने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र में महिलाओं के आयोग में भारत की प्रतिनिधि रहीं. वह राजीव गांधी सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं. शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक लगातार 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. इसके बाद वह 2014 में केरल की राज्यपाल भी रहीं.

जयपुर. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को 81 वर्ष की आयु में देहांत हो गया. शीला दीक्षित कांग्रेस के उन बड़े नेताओं में से शामिल थी जो नीति निर्धारण का काम करते थे. शीला दीक्षित के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए कहा कि शीला दीक्षित के निधन से वह स्तब्ध है. शीला दीक्षित का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है. और वह एक बड़ी नेता के तौर पर हर कांग्रेसी के दिल में हमेशा याद रहेंगी.

  • Deeply shocked and anguished to know about the demise of Sheila Dixit Ji. it is a great loss for Congress Party. She was a mass leader and would be hugely missed. May her soul RIP and may God give strength to the bereaved family. pic.twitter.com/tKwEolKIYb

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए शीला दीक्षित को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने बिना थके दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने में अपना योगदान दिया. उनके निधन से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है.

  • Saddened to hear that Smt Sheila Dikshit has passed away, a true congressperson she worked tirelessly building Delhi into a world class city, yet her heart was always set on working for the people, a loss for India, my condolences to the family & prayers for the departed soul pic.twitter.com/FCugKnMAvN

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) July 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साथ ही राजस्थान कांग्रेस के महासचिव रूपेश कांति व्यास ने कहा कि शीला दीक्षित का निधन कांग्रेस परिवार के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. आपको बता दें कि शीला दीक्षित दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. इसके साथ ही वे केरल की राज्यपाल भी रह चुकी हैं.

शीला दीक्षित के निधन पर सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट का ट्वीट

शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च, 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ है. शीला दीक्षित ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की है. उनका विवाह उन्नाव (यूपी) के आईएएस अधिकारी स्वर्गीय विनोद दीक्षित से हुआ था. विनोद कांग्रेस के बड़े नेता और बंगाल के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय उमाशंकर दीक्षित के बेटे थे. शीलाजी एक बेटे और एक बेटी की मां हैं. उनके बेटे संदीप दीक्षित भी दिल्ली के सांसद हैं. दरअसल, मिरांडा हाउस से पढ़ाई के दौरान ही उनकी राजनीति में रुचि थी.

शीला दीक्षित का राजनीतिक सफर: शीला दीक्षित15 साल तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहीं. शीला दीक्षित इससे पहले 1984 से 89 तक वे कन्नौज, उत्तर प्रदेश से सांसद रह चुकी हैं. इस दौरान वे लोकसभा की समितियों में रहने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र में महिलाओं के आयोग में भारत की प्रतिनिधि रहीं. वह राजीव गांधी सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं. शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक लगातार 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. इसके बाद वह 2014 में केरल की राज्यपाल भी रहीं.

Intro:दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने जताया दुख कहा यह कांग्रेस के लिए बड़ी क्षतिBody:दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आज 81 वर्ष की आयु में देहांत हो गया शीला दीक्षित कांग्रेस के उन बड़े नेताओं में से शामिल थी जो नीति निर्धारण का काम करते थे शीला दीक्षित के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए कहा कि शीला दीक्षित के निधन से वह स्तब्ध है शीला दीक्षित का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है और वह एक बड़ी नेता के तौर पर हर कांग्रेसी के दिल में हमेशा याद की जाएंगी तो वही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए शीला दीक्षित को हमेशा याद रखा जाएगा उन्होंने बिना थके दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने में अपना योगदान दिया उनके निधन से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है राजस्थान कांग्रेस के महासचिव रूपेश का इतिहास ने कहा कि शीला दीक्षित का निधन कांग्रेस परिवार के लिए बहुत बड़ा नुकसान है
रूपेश कांति व्यास महासचिव राजस्थान कांग्रेसConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.