जयपुर. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पर सीएम गहलोत के लगाए गए आरोप (CM Gehlot Allegation on Piyush Goyal) को निराधार बताया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री के लिए इस प्रकार का आरोप अनुचित और गलत है. भाजपा इसकी निंदा (BJP Condemn Gehlot Statement) करती है.
रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि यदि मुख्यमंत्री को लगता है कि भारत सरकार के किसी मंत्री ने इस प्रकार का कृत्य किया है तो उन्होंने कानूनी और संवैधानिक दायरे में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की या न्यायालय की शरण क्यों नहीं ली. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जबकि वसूली और अपराहण का काम तो कांग्रेस नेताओं का है. विधायक शर्मा ने इस दौरान नीमच में कांग्रेस के नेता के बेटे द्वारा कारोबारी का किया गया अपहरण का उदाहरण भी दिया.
गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल का नाम लेते हुए (Ashok Gehlot on Central Minister) यह आरोप लगाया था, जिसकी भाजपा ने निंदा की है.