ETV Bharat / city

Eastern Rajasthan Canal Project: सीएम गहलोत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा से ये नेता होंगे शामिल - ईआरसीपी को लेकर गहलोत की बैठक

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को लेकर चल रहे बवाल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार (CM Gehlot all party meeting in Jaipur) को सर्वदलीय बैठट बुलाई है. मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश के लिहाज से अति महत्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट को शुरू करने और पूरा करवाने में सभी राजनीतिक दल अपना सहयोग देंगे.

Eastern Rajasthan Canal Project
मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:06 AM IST

जयपुर. राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ERCP) को लेकर चल रही सियासत के बीच मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot all party meeting in Jaipur) ने रविवार शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. भाजपा और कांग्रेस के बीच इआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर पिछले कुछ महीनों से सियासी जंग छिड़ी हुई है. हालांकि भाजपा की ओर से इस बैठक में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और प्रवक्ता रामलाल शर्मा भी शामिल होंगे. वहीं अन्य राजनीतिक दलों के भी प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

कैसे बनेगी सहमति: राजस्थान में ERCP पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आम सहमति बनती नजर नहीं आ रही. प्रोजेक्ट को लेकर जिस प्रकार के बयान कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं की ओर से लगातार आ रहे हैं, उसे देखते हुए इसकी उम्मीद कम ही है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पूर्व में बनाई गई डीपीआर के आधार पर ही इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाएंगे. केंद्र से इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार और बीजेपी नए नियमों के अनुसार प्रोजेक्ट की नई डीपीआर बनाकर केंद्र को भेजने के लिए कह रहा है, ताकि अन्य राज्यों को आपत्ति न हो.

जयपुर. राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ERCP) को लेकर चल रही सियासत के बीच मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot all party meeting in Jaipur) ने रविवार शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. भाजपा और कांग्रेस के बीच इआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर पिछले कुछ महीनों से सियासी जंग छिड़ी हुई है. हालांकि भाजपा की ओर से इस बैठक में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और प्रवक्ता रामलाल शर्मा भी शामिल होंगे. वहीं अन्य राजनीतिक दलों के भी प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

कैसे बनेगी सहमति: राजस्थान में ERCP पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आम सहमति बनती नजर नहीं आ रही. प्रोजेक्ट को लेकर जिस प्रकार के बयान कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं की ओर से लगातार आ रहे हैं, उसे देखते हुए इसकी उम्मीद कम ही है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पूर्व में बनाई गई डीपीआर के आधार पर ही इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाएंगे. केंद्र से इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार और बीजेपी नए नियमों के अनुसार प्रोजेक्ट की नई डीपीआर बनाकर केंद्र को भेजने के लिए कह रहा है, ताकि अन्य राज्यों को आपत्ति न हो.

पढ़ें. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सियासी फुटबॉल न बनाएं, केंद्र और राज्य मिलकर काम करे : रामपाल जाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.