जयपुर. आवासन मंडल में रिक्त चल रहे 700 पदों पर जल्द सीधी भर्ती के रास्ते खुलते दिख रहे हैं. मंडल की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत द्वारा दिए आश्वासन पर मंडल कर्मचारी संघ ने सीएम का आभार जताया. साथ ही मंडल द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान में भी हिस्सा लिया.
हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान आवासन मंडल की 25 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में उल्लेखित वादों के अनुसार मंडल का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है. मंडल भी राज्य सरकार की हर कसौटी पर खरा साबित हो रहा है.
उन्होंने मंडल को मजबूती देने के लिए सीधी भर्ती के जरिए लगभग 700 रिक्त पदों को जल्द भरने का आश्वासन दिया. दरअसल, राजस्थान आवासन मंडल हर महीने नई योजनाएं लॉन्च कर रहा है. ऐसे में अब मंडल को कर्मचारियों की कमी भी सता रही है. यहां लगभग सभी विभागों में पद रिक्त हैं.
आवासन मंडल की तकनीकी शाखा में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, लेखा शाखा में अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, प्लानिंग सेक्शन में डीटीपी, एटीपी, लॉ सेक्शन के विभिन्न पद और चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त चल रहे हैं. सीएम से रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर मिले आश्वासन पर मंडल में खुशी की लहर दौड़ गई. इसे लेकर कर्मचारी संघ ने सीएम का आभार भी जताया.
वहीं, मंडल द्वारा सिटी पार्क में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान में भी राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ ने भाग लिया. इसके साथ ही मंडल की दूसरी योजनाओं में भी वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया.