जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को राजधानी जयपुर के खादी भवन में जाकर महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया. साथ ही खादी भवन के अंबर भवन का भी उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भवन में जाकर उसके बारे में जाना और खादी कपड़ों की जानकारी भी ली.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ खादी मंत्री गणपत सिंह मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच संबोधन में कहा कि मैं अंबर भवन के नए उद्घाटन करने के लिए इस संस्था का धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि यह संस्था चौमूं की सबसे पुरानी संस्था भी है.
गहलोत ने कहा कि मैंने पिछले बजट में कहा था कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सरकार द्वारा एक साल तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. यह कार्यक्रम उनमें से एक है. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा खादी के सभी कपड़ों पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए पार्लियामेंट में राहुल बजाज के द्वारा दिए गए बयान को भी सहारा. गहलोत ने कहा कि राहुल बजाज जमुनालाल बजाज के पुत्र हैं और जमुनालाल बजाज महात्मा गांधी के शिष्य भी रहे थे. उन्होंने ही सेवाग्राम आश्रम बनवाया था .
गहलोत ने कहा कि गृहमंत्री द्वारा अपना कमेंट वापस लिया गया है. उससे अब सरकार की आंखें भी खुलेगी. गहलोत ने कहा कि राहुल बजाज के बोलने के बाद अब जो उद्यमियों में डर था वह खत्म होने लगा है. और उद्यमी अब सरकार के खिलाफ भी बोलने लगे हैं.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद की हैवानियत पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- सरेआम फांसी पर लटकाओ
गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था सबसे निचले स्तर पर है. ऐसे में अब इसको सुधारना अति आवश्यक है. वहीं गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार का कच्चा चिट्ठा भी खोला है. उसके बाद ही अब उद्यमियों में हिम्मत आई है और वह सरकार के खिलाफ बोलने लगे हैं.