जयपुर. प्रदेश में अवैध खनन को लेकर लगातार सियासत जारी है. खासतौर से संत विजय दास के आत्मदाह और उनके निधन के बाद बीजेपी गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर है. इस वार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट डाला है. इसमें प्रदेश सरकार का स्टैंड क्लीयर करने की कोशिश की है और भाजपा के इल्जामों को बेबुनियाद करार दिया है.
सीएम का ट्वीट: सीएम ने लिखा है- हमारी सरकार की ओर से खनन माफिया के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है, जो वैध खनन के समानांतर काम कर रहे हैं. डीग और कामां में जहां खनन के विरुद्ध सन्तों ने आंदोलन चलाया वो अवैध नहीं वैध खनन है. यहां केन्द्र और राज्य सरकार की अनुमति से खनन पट्टे जारी किए गए, जिसके आधार पर वैध तरीके से खनन कार्य हो रहा था. वहां 2004 से सन्तों की ओर से आदिबद्री और कनकांचल पर्वत पर धार्मिक भावनाओं के कारण आंदोलन किया जाता रहा है. पूर्व में चाहे कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की, संतों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इन वैध खदानों को शिफ्ट या बन्द किया जाता रहा है . हमारी सरकार कीओर से अवैध खनन के खिलाफ शुरू किए अभियान का इस आन्दोलन से कोई संबंध नहीं है.
-
हमारी सरकार द्वारा खनन माफिया के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है जो वैध खनन के समानांतर काम कर रहे हैं। pic.twitter.com/s0V4v6YqmR
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमारी सरकार द्वारा खनन माफिया के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है जो वैध खनन के समानांतर काम कर रहे हैं। pic.twitter.com/s0V4v6YqmR
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 25, 2022हमारी सरकार द्वारा खनन माफिया के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है जो वैध खनन के समानांतर काम कर रहे हैं। pic.twitter.com/s0V4v6YqmR
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 25, 2022
बीजेपी फैला रही भ्रम : गहलोत ने कहा कि यह बड़ा दुखद है कि भाजपा एक संत की दुखद मृत्यु पर राजनीति कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डीग में जांच समिति भेज दी और इस वैध खनन को अवैध खनन बताकर जनता में भ्रम फैलाने का काम किया. वहां हजारों परिवारों की आजीविका इस वैध खनन से जुड़ी थीं लेकिन धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने वैध खनन को बन्द करने का फैसला किया. हरियाणा में अवैध खनन को रोकने गए एक डिप्टी एसपी को डंपर से कुचलकर मार दिया गया . हरियाणा से सीमा लगे होने के कारण हमने इसे भी गंभीरता से लिया और प्रदेश में अवैध खनन को लेकर खनन विभाग, गृह विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग की बैठक बुलाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.