जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा विभाग से जुड़ी योजनाओं और कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी भी बैठक के दौरान मौजूद रहे.
सीएमआर में चली इस मैराथन बैठक में सीएम गहलोत को नए मेडिकल कॉलेजों को लेकर जानकारी दी गई. वहीं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने इसे लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया. जिसके बाद सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के 3 जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में जालोर, प्रतापगढ़ राजसमंद में नए मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर बनाकर जल्द ही केन्द्र में भेजी जाए.
बैठक के बाद चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि सीएम गहलोत चाहते हैं कि राजस्थान के प्रत्येक जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज संचालित हों. ऐसे में जल्द ही शेष बचे तीन जिलों की डीपीआर केन्द्र में भेजी जाएगी.
पढ़ें- रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किए भगवान महावीर के दर्शन, की चैन अमन की कामना
इसके साथ ही चिकित्सा चिकित्सा मंत्री ने यह भी बताया कि बैठक में नए मेडिकल कॉलेजों के अलावा निशुल्क दवा, जांच योजना, मोहल्ला क्लिनिक, इंश्योरेंस स्कीम, राइट टू हेल्थ समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर निजी अस्पतालों के कामकाज बन्द करने के सवाल पर कहा कि 25 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. वहीं यह भी आश्वस्त किया गया है कि अस्पताल काम चालू रखें. सरकार की ओर से भुगतान को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.