जयपुर. देश की आधी आबादी को साथ जोड़ने और महिला सुरक्षा को लेकर अब कांग्रेस ने सशक्त रणनीति तैयार की है. पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर 'इंदिरा शक्ति एप' लॉन्च (Indira Shakti App) कर अनूठी पहल करने जा रही है. शुरुआत राजस्थान में आज से होगी. इस एप के जरिए कांग्रेस संगठन का दावा है कि वो प्रदेश की महिलाओं को छेड़खानी , दुष्कर्म और प्रताड़ना जैसे मामलों का सामना करने में मदद करेगी.
4 सेकेंड बटन दबाते ही मिलेगी सहायता : इस एप के जरिए (Know All about women centric app) महिला को कोई भी चार नंबर फीड करने होंगे और अगर महिला को कोई इमरजेंसी होती है और वह किसी तरीके के खतरे में आ जाती है, तो उसे केवल वॉल्यूम का बटन 4 सेकंड के लिए दबाना होगा.
जैसे ही वह महिला 4 सेकेंड के लिए यह बटन दबाएगी, उसके फोन से उन चारों नंबर पर उसका मैसेज लोकेशन के साथ पहुंच जाएगा और उसको सहायता मिल जाएगी. इस एप के साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग को लेकर भी जिला स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे .
पढ़ें- मुश्किल समय में मददगार बनेगा 'इंदिरा शक्ति एप', महिला दिवस पर कांग्रेस करेगी लॉन्च
आधी आबादी से सीधा जुड़ाव: कांग्रेस पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया. उनकी पहल पर ही 40% टिकट उत्तर प्रदेश में महिलाओं को दिए गए. राजस्थान में भी 2023 में चुनाव प्रस्तावित है. कांग्रेस कोई भी मौका चूकने नहीं देना चाहती.
महिला वोट बैंक की शक्ति को पहचानती है इसलिए राजनीति में उनकी सहभागिता बढ़ाने के साथ सुरक्षा दिलाने का वायदा कर रही है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए (Indira Shakti App For Women Safety) ही कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर 'इंदिरा शक्ति एप' लॉन्च कर रही है, जिसकी शुरुआत राजस्थान से होगी.