ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर को लेकर CM गहलोत ने साधा निशाना, कहा- अच्छा यह होता कि भारत सरकार टेंडर निकालती - भारत सरकार

कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अच्छा यह होता कि भारत सरकार ग्लोबल टेंडर निकालती.

CM Ashok Gehlot,  Corona Vaccine Global Tender
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : May 13, 2021, 8:57 PM IST

जयपुर. कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि अच्छा यह होता कि भारत सरकार ग्लोबल टेंडर निकालती और राज्यों को योजनाबद्ध तरीके से वैक्सीन उपलब्ध करवाती क्योंकि सम्पूर्ण वैक्सीनेशन से ही कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है.

CM Ashok Gehlot,  Corona Vaccine Global Tender
सीएम अशोक गहलोत ट्वीट

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर प्रस्ताव का राज्य मंत्रिपरिषद ने किया अनुमोदन

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि देश में वैक्सीन की कमी से अब तक 11 राज्य वैक्सीन खरीदने हेतु ग्लोबल टेंडर निकाल चुके हैं. इससे राज्यों को अलग-अलग कीमत पर वैक्सीन मिलेगी. अच्छा यह होता कि भारत सरकार ग्लोबल टेंडर निकालती और राज्यों को योजनाबद्ध तरीके से वैक्सीन उपलब्ध करवाती क्योंकि सम्पूर्ण वैक्सीनेशन से ही कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है.

बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इसमें प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए वैक्सीन, दवाओं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य आवश्यक संसाधनों की त्वरित खरीद के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किए गए.

मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में वैक्सीनेशन को गति देने और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित करने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया. इससे विदेशी वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन की एक करोड़ डोज खरीदी जा सकेगी. ये खरीद जल्द से जल्द हो, इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन को नोडल एजेंसी बनाकर जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी किया जाएगा. अब राजस्थान भी उन 11 राज्यों में शामिल हो गया है जो ग्लोबल टेंडर के जरिए वैक्सीन खरीदेंगे.

जयपुर. कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि अच्छा यह होता कि भारत सरकार ग्लोबल टेंडर निकालती और राज्यों को योजनाबद्ध तरीके से वैक्सीन उपलब्ध करवाती क्योंकि सम्पूर्ण वैक्सीनेशन से ही कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है.

CM Ashok Gehlot,  Corona Vaccine Global Tender
सीएम अशोक गहलोत ट्वीट

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर प्रस्ताव का राज्य मंत्रिपरिषद ने किया अनुमोदन

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि देश में वैक्सीन की कमी से अब तक 11 राज्य वैक्सीन खरीदने हेतु ग्लोबल टेंडर निकाल चुके हैं. इससे राज्यों को अलग-अलग कीमत पर वैक्सीन मिलेगी. अच्छा यह होता कि भारत सरकार ग्लोबल टेंडर निकालती और राज्यों को योजनाबद्ध तरीके से वैक्सीन उपलब्ध करवाती क्योंकि सम्पूर्ण वैक्सीनेशन से ही कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है.

बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इसमें प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए वैक्सीन, दवाओं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य आवश्यक संसाधनों की त्वरित खरीद के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किए गए.

मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में वैक्सीनेशन को गति देने और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित करने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया. इससे विदेशी वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन की एक करोड़ डोज खरीदी जा सकेगी. ये खरीद जल्द से जल्द हो, इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन को नोडल एजेंसी बनाकर जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी किया जाएगा. अब राजस्थान भी उन 11 राज्यों में शामिल हो गया है जो ग्लोबल टेंडर के जरिए वैक्सीन खरीदेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.