जयपुर. पेपर लीक प्रकरण को लेकर विधानसभा में चल रहे संग्राम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार (CM Ashok Gehlot target central government) को निशाने पर लिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि पेपर लीक के मामले इस कदर बढ़ रहे हैं कि कई राज्यों के साथ केंद्र सरकार की परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो रहे हैं. यह एक गैंग है जिसके तह तक जाने की जरूरत है. सीएम गहलोत ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यह स्थिति विस्फोटक हो रही है.
आरटीडीसी के नवनियुक्त चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के पदभार ग्रहण करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन भवन पहुंचकर उन्हें बधाई दी . इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि टूरिज्म को कोरोना काल में बड़ा धक्का लगा है. सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं. बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या कम हो जाए तो पर्यटन उद्योग को धक्का लगना स्वाभाविक है.
गहलोत ने कहा कि इसलिए हमने पिछली बार बहुत बड़ा जम्प दिया, पहली बार आजादी के बाद में बजट में 500 करोड़ रुपये रखा. सीएम ने कहा कि 35 वर्ष पहले मैं पर्यटन राज्यमंत्री था. प्रधानमंत्री के साथ अटैच था. उस समय से मेरी पर्यटन को लेकर खासा रुचि रही है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस तरह से काम करें, कैसे इसे मजबूत किया जाए इसे लेकर लगातार कोशिश करने की जरूरत है. हर जगह की अपनी खासियत होती है. राजस्थान में हर एक जिले में वहां का अपना एक इतिहास है और वही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
गहलोत ने कहा कि टूरिज्म दो तरह के होते हैं एक डोमेस्टिक और एक नॉन डोमेस्टिक. इन दोनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर बढ़ाने की जरूरत है. गहलोत ने कहा कि जहां धार्मिक स्थान होते हैं, अगर वहां भी आप अच्छी सड़क बना दो, तो लोग जाने लग जाते हैं. टूरिस्ट दो तरह के होते हैं, एक डोमेस्टिक और दूसरा फॉरेन टूरिस्ट. डोमेस्टिक टूरिज्म धार्मिक पर्यटन स्थलों पर जाना चाहता है. पिछली बार जब हमारी सरकार थी तब भी प्रयास किए गए थे कि जो धार्मिक स्थान हैं वहां पर अच्छी सड़कें बनें, लाइट की बेहतर व्यवस्था हो जिससे टूरिस्ट वहां तक जा सकें.
पेपर लीक गैंग की तह तक जाने की जरूरत
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में पेपर लीक को लेकर चल रहे हंगामे के बीच कहा कि बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली सहित केंद्र सरकार के कई विभागों के अंदर जब भर्ती निकली तो वहां पेपर आउट हो गए. गहलोत ने कहा कि इस प्रकार का माहौल क्यों बन रहा है? इसकी तह में जाने की आवश्यकता है. देश मे ये गैंग्स ऑपरेट करने लगी हैं. ये बहुत ही चिंताजनक स्थिति है .
रोजगार बढ़ाने की जरूरत है
गहलोत ने बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा कि देश में इन्वेस्टमेंट आए, इंडस्ट्रीज आएं, व्यापार आए, टूरिज्म बढ़ें, ये सेक्टर हमें डेवलप करने ही पड़ेंगे जिससे कि रोजगार मिल सके. सरकार सबको तो सरकारी नहीं नौकरी दे सकती. इस लिए जरूरी है कि उन्हें कहीं न कहीं रोजगार मिले. इसके लिए जरूरी है कि उनके स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जाए.