जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही कोरोना के कारण प्रदेश में रोज 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है.
-
यह वीडियो हृदयविदारक है। डॉ. दीपिका अरोड़ा प्रेगनेंट थीं और उन्हें कोविड हो गया था। अब वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है कि कोविड को गंभीरता से लें। मैं डॉ. दीपिका को श्रद्धांजलि देता हूं एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/Iow4SSL4oG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यह वीडियो हृदयविदारक है। डॉ. दीपिका अरोड़ा प्रेगनेंट थीं और उन्हें कोविड हो गया था। अब वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है कि कोविड को गंभीरता से लें। मैं डॉ. दीपिका को श्रद्धांजलि देता हूं एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/Iow4SSL4oG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 14, 2021यह वीडियो हृदयविदारक है। डॉ. दीपिका अरोड़ा प्रेगनेंट थीं और उन्हें कोविड हो गया था। अब वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है कि कोविड को गंभीरता से लें। मैं डॉ. दीपिका को श्रद्धांजलि देता हूं एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/Iow4SSL4oG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 14, 2021
पढ़ें- वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर करे केंद्र सरकार, फिर चाहे पैसे लेकर दे दे राज्यों को : डोटासरा
यह वीडियो हृदयविदारक है: गहलोत
इस वीडियो में एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने अनुभवों को शेयर करते हुए लोगों को संदेश दे रही है. इस महिला की कोरोना से मौत हो गई. सीएम गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा कि यह वीडियो हृदयविदारक है. डॉ. दीपिका अरोड़ा प्रेगनेंट थीं और उन्हें कोविड हो गया था. अब वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है कि कोविड (COVID-19) को गंभीरता से लें. उन्होंने डॉ. दीपिका को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.
दीपिका अरोड़ा गर्भवती थीं और वे कोरोना संक्रमित हो गईं थीं. कोरोना के दौरान सामने आ रही परेशानियों को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया था. वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से अपील की थी कि लोग कोरोना को हल्के में नहीं ले. कोरोना की गंभीरता को समझें. खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.
उन्होंने लोगों से अपील की थी कि कोई भी बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें. आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की पालना करने के साथ ही बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइज करने की अपील की थी.
राजस्थान सरकार सख्त कार्रवाई करेगी: गहलोत
एक दूसरे ट्वीट में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में भी कुछ लोग दवाइयों और अन्य जरूरी सामान की जमाखोरी और कालाबाजारी करने का निकृष्ट कृत्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर राजस्थान सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन (Police Helpline) 100 पर कॉल कर अवश्य करें.