जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना संक्रमण की स्थिति की नियमित समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. कोरोना पॉजिटिव केस इसलिए ज्यादा सामने आ रहे हैं, क्योंकि अब तक राजस्थान में डेढ़ लाख से अधिक जांच हो चुकी है, जो कि देश में सबसे अधिक है.
सीएम गहलोत ने कहा कि ये अच्छा प्रयास है कि संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी सामने आए, क्योंकि तभी संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकेगा. अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी यही मान्यता है कि अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच की जाए. ये कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इस संक्रमण से अधिकांश लोग ठीक हो रहे हैं. राजस्थान में अब तक कुल 3579 पॉजिटिव मरीजों में से 2011 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें: कोरोना महामारी का एक उपाय- वैक्सीन, जानें कैसे करती है काम
वहीं, समीक्षा बैठक के दौरान सीएम गहलोत ने एक बार फिर दोहराया कि क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था लोगों को सुरक्षित करने के लिए है. क्वॉरेंटाइन से घबराने और इसका हव्वा खड़ा करने की जरूरत नहीं है. इसमें संदिग्ध व्यक्ति को अपने निवास या राज्य सरकार द्वारा निर्धारित स्थान पर 14 दिन के लिए परिवार से बचकर अलग कमरे में रहना है. कोरोना को लेकर समाज में किसी भी तरह की भ्रांतियां नहीं फैलनी चाहिए.
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं के आधारभूत ढांचे को लगातार मजबूत किया जा रहा है. प्रतिदिन 10 हजार से अधिक सैंपल टेस्ट करने की क्षमता विकसित कर ली गई है और पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि ये संतोष की बात है कि अब तक इनकी जरूरत नहीं पड़ी है.
पढ़ें:special story: सड़कों पर खड़े होकर घर जाने का करते हैं हर रोज इंतजार
समीक्षा बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अति. मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, अति. मुख्य सचिव (उद्योग) सुबोध अग्रवाल, अति. मुख्य सचिव (वित्त) निरंजन आर्य, अति. मुख्य सचिव (चिकित्सा) रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी) अभय कुमार सहित, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी, शासन सचिव (आपदा प्रबंधन) सिद्धार्थ महाजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.