ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- यह वक्त हिन्दू-मुस्लिम करने का नहीं है - Jaipur news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिए अजमेर और जयपुर संभाग के विधायक, सांसद और मंत्रियों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कोरोना से लड़ने के लिए सुझाव मांगे.

CM Ashok Gehliot video conferencing, कोरोना वायरस
सीएम गहलोत ने MLA और MP से मांगा सुझाव
author img

By

Published : May 12, 2020, 7:38 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संकट के वक्त सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर इस लड़ाई को लड़ने की पहल की है. इसी कारण मुख्यमंत्री सभी राजनीतिक पार्टियां के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर उनसे सुझाव ले रहे हैं. वहीं सीएम ने अपीनी वीसी में कहा कि अभी ये वक्त हिंदू-मुस्लिम करने का नहीं है. यह वक्त जीवन रक्षा का है. हमारी अभी प्राथमिकता जान बचानी की होनी चाहिए.

सीएम गहलोत ने MLA और MP से मांगा सुझाव

इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने अजमेर और जयपुर संभाग के विधायक, सांसद और मंत्रियों के साथ चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गांवों में जनप्रतिनिधियों, भामाशाह से बातचीत करें. कैसे भी करके जनता को भ्रमित न होने दें. कोविड-19 का भी ध्यान रखें. मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 422 से अधिक मोबाइल वैन के जरिए गांव और शहरों में चिकित्सा व्यवस्था शुरू की गई है. ओपीडी भी शुरू की है, ऑनलाइन इलाज की भी व्यवस्था की गई है. आज हर विभाग के कर्मचारी मन लगाकर काम कर रहे हैं. किसी को कोई शिकायत नहीं है. सीएम ने कहा कि पक्ष-विपक्ष के सहयोग से यह संभव हो पाया है. साथ ही सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य कोरोना को हराने का है.

यह भी पढ़ें. विश्व नर्से दिवस पर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष सहित इन विशिष्ट जनों ने दी शुभकामनाएं

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांसद रामचरण बोहरा और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि हिंदू मस्लिम में भेदभाव किया जा रहा है. ऐसा इस समय हो सकता है क्या? हिंदू और मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं हो रहा है. कोई नहीं चाहता कि कोरोना के मामले बढ़े. कई लोगों ने कहा कि यदि कंट्रोल कर लेते तो जोधपुर और जयपुर में कोरोना नहीं फैलता, एक विशेष समाज को ज्यादा छूट दी गई. जिसकी वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला. मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अब आप ही बताओ कौन चाहता है कि कोरोना फैले. अभी यह बातें करने का वक्त नहीं है.

यह भी पढ़ें. EXCLUSIVE: विद्युत के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा नया विधेयक, ऊर्जा मंत्री के आरोप बेबुनियाद: राजेंद्र राठौड़

मुख्यमंत्री ने विधायकों और सांसदों से कहा कि आप सुझाव दीजिए कि राज्य में कैसे कोरोना से लड़े और साथ ही आर्थिक स्थिति को कैसे ठीक किया जा सकता है. इस पर आप सब के सुझाव चाहिए. अभी यह वक्त नहीं है कि हम किसी जाति, धर्म के नाम पर राजनीति की जाए. यह वक्त है जीवन रक्षा का है. किस तरह से हम लोगों की जान बचा सके, यही प्राथमिकता होनी चाहिए.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संकट के वक्त सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर इस लड़ाई को लड़ने की पहल की है. इसी कारण मुख्यमंत्री सभी राजनीतिक पार्टियां के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर उनसे सुझाव ले रहे हैं. वहीं सीएम ने अपीनी वीसी में कहा कि अभी ये वक्त हिंदू-मुस्लिम करने का नहीं है. यह वक्त जीवन रक्षा का है. हमारी अभी प्राथमिकता जान बचानी की होनी चाहिए.

सीएम गहलोत ने MLA और MP से मांगा सुझाव

इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने अजमेर और जयपुर संभाग के विधायक, सांसद और मंत्रियों के साथ चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गांवों में जनप्रतिनिधियों, भामाशाह से बातचीत करें. कैसे भी करके जनता को भ्रमित न होने दें. कोविड-19 का भी ध्यान रखें. मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 422 से अधिक मोबाइल वैन के जरिए गांव और शहरों में चिकित्सा व्यवस्था शुरू की गई है. ओपीडी भी शुरू की है, ऑनलाइन इलाज की भी व्यवस्था की गई है. आज हर विभाग के कर्मचारी मन लगाकर काम कर रहे हैं. किसी को कोई शिकायत नहीं है. सीएम ने कहा कि पक्ष-विपक्ष के सहयोग से यह संभव हो पाया है. साथ ही सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य कोरोना को हराने का है.

यह भी पढ़ें. विश्व नर्से दिवस पर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष सहित इन विशिष्ट जनों ने दी शुभकामनाएं

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांसद रामचरण बोहरा और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि हिंदू मस्लिम में भेदभाव किया जा रहा है. ऐसा इस समय हो सकता है क्या? हिंदू और मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं हो रहा है. कोई नहीं चाहता कि कोरोना के मामले बढ़े. कई लोगों ने कहा कि यदि कंट्रोल कर लेते तो जोधपुर और जयपुर में कोरोना नहीं फैलता, एक विशेष समाज को ज्यादा छूट दी गई. जिसकी वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला. मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अब आप ही बताओ कौन चाहता है कि कोरोना फैले. अभी यह बातें करने का वक्त नहीं है.

यह भी पढ़ें. EXCLUSIVE: विद्युत के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा नया विधेयक, ऊर्जा मंत्री के आरोप बेबुनियाद: राजेंद्र राठौड़

मुख्यमंत्री ने विधायकों और सांसदों से कहा कि आप सुझाव दीजिए कि राज्य में कैसे कोरोना से लड़े और साथ ही आर्थिक स्थिति को कैसे ठीक किया जा सकता है. इस पर आप सब के सुझाव चाहिए. अभी यह वक्त नहीं है कि हम किसी जाति, धर्म के नाम पर राजनीति की जाए. यह वक्त है जीवन रक्षा का है. किस तरह से हम लोगों की जान बचा सके, यही प्राथमिकता होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.