ETV Bharat / city

CM गहलोत हुए भावुक, कहा- सरकार के कामों और व्यवस्थाओं से किसी की मौत हो तो मुझे सहन नहीं होगा

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के शुभारंभ के दौरान सीएम अशोक गहलोत भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि कोरोना से जनत को बचाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. लेकिन सरकार के कामों और व्यवस्थाओं से अगर किसी की मौत हो तो यह मुझे सहन नहीं होगा.

Corona epidemic,  CM Ashok Gehlot became emotional
CM गहलोत हुए भावुक
author img

By

Published : May 1, 2021, 6:32 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिरंजीवी योजना के शुभारंभ के दौरान कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों पर बात करते समय भावुक हो गए. गहलोत ने प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हो रही मौतों पर चिंता जाहिर किया. उन्होंने कहा कि सरकार के काम और व्यवस्थाओं से किसी की मौत हो यह मुझे सहन नहीं होगा. इसलिए लोग समझें कि उनके हाथ में ही इस कोरोना का इलाज है.

CM गहलोत हुए भावुक

पढ़ें- गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' लागू

गहलोत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में ही रहे. उन्होंने कहा कि लोग मास्क को अपने जीवन का हिस्सा मानते हुए सभी जगह मास्क लगाकर ही रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना गइडलाइन की पालना करके ही हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं और इसकी चेन को तोड़ने में कामयाब होंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी आम जनता की है. उन्होंने कहा कि अगर हम घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. अगर संख्या बढ़ेगी तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे क्योंकि संख्या को रोकना जनता का काम है.

लोगों के पास कोरोना का इलाज

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 7 करोड़ जनता तक कोई मंत्री नहीं पहुंच सकता, ना विधायक पहुंच सकता है और ना सरकार पहुंच सकती है. किसी के पास इसका कोई इलाज नहीं है, केवल लोगों के हाथ में इसका इलाज है. सीएम गहलोत ने भावुक होते हुए कहा कि लोगों को बचाने के लिए मुझे अगर पूरा बजट भी खर्च करना पड़े तो भी मैं उसके लिए पूरी तरीके से तैयार हूं. लेकिन सरकार के कार्य व्यवस्थाओं से किसी की मौत हो तो यह मुझे सहन नहीं होगा.

उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी घरों में सुरक्षित रहें और मास्क को अपना जीवन का एक हिस्सा बना लें. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना का संक्रमण हवा में फैल रहा है, यह विशेषज्ञों का आकलन है. सरकार की ओर से लगातार गाइडलाइन बनाई जा रही है. इसके जरिए लोगों को पाबंद भी किया जा रहा है कि वह अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले.

बीमारी जब पीक पर पहुंचती है तो कई नुकसान होते हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अभी किसी को यह पता नहीं है कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आएगी या नहीं. लेकिन सब जानते हैं कि जब भी किसी बीमारी पीक पर पहुंचती है तो उसके कई बड़े नुकसान होते हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब भी दूसरी और तीसरी लहर आती है तो बहुत खतरनाक होती है.

उन्होंने कहा कि 1918 में जब स्पेनिश फ्लू आया था तब भी यही हाल हुए थे. करोड़ों लोगों की जान चली गई थी. आज ऑक्सीजन के लिए हम केंद्र सरकार पर निर्भर हैं, दवाइयों की कमी है, मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लगातार इस बात की अपील करते रहे कि वह वैक्सीन को फ्री करें.

पढ़ें- 'कांग्रेस ने भले ही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया हो लेकिन भाजपा ही तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी'

पीएम मोदी से की है अपील

गहलोत ने कहा आज भी मैंने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैक्सीन फ्री उपलब्ध कराने की अपील की है. लेकिन अगर केंद्र सरकार नहीं देती है तो भी हम प्रदेश की जनता को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे. इसकी घोषणा पहले ही कर चुके हैं. हम लगातार कंपनियों से संपर्क में हैं.

सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर और अजमेर में संक्रमण ज्यादा फैल रहा है और मृत्यु दर बढ़ रही है, वहां पर हमने वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है. अगले दो-तीन दिन में जैसे ही वैक्सीन की खेप आएगी अन्य जिलों में भी वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.

वैक्सीन मृत्यु दर को घटाती है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीन आपकी मृत्यु दर को घटाती है. मैं खुद भी दो बार वैक्सीन लगवा चुका हूं, लेकिन उसके बावजूद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया हूं. लेकिन, यह अच्छी बात है कि मुझे इस संक्रमण की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि वैक्सीन लगने के बाद शरीर के आंतरिक हिस्सों पर कोरोना का ज्यादा असर नहीं होता है. हमारे 40 से ज्यादा डॉक्टर भी वैक्सीन लगाने के बाद संक्रमित हुए, लेकिन सब सुरक्षित हैं. इससे यह साफ है कि वैक्सीन लगाने के बाद हम मृत्यु दर को जीरो पर ला सकते हैं.

मास्क ही बचाव

गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने घर पर भी मास्क लगाने की गाइडलाइन जारी कर दी है तो जनता को समझ लेना चाहिए कि मास्क ही बचाव है. गहलोत ने कहा कि आरयूएचएस प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है वहां पर कोरोना पीड़ितों की संख्या इतनी है कि लोगों को जगह तक नहीं मिल रही है. हम अतिरिक्त बेड के साथ-साथ कोविड सेंटरों की व्यवस्था भी कर रहे हैं. सरकार हर स्तर पर अपनी पूरी ताकत लगाकर इस बीमारी का मुकाबला कर रही है.

विधायकों से अपील

सीएम ने कहा कि विधायकों के लिए जो फंड इस बार बजट में बढ़ाया गया था, उसके लिए भी मैं उनसे अपील करता हूं कि वह उस बजट को कोविड के लिए सरकार को दे दें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इसके अलावा हमारी अन्य योजनाओं में भी हमने कटौती करते हुए उस बजट का उपयोग इस कोरोना महामारी से निपटने में काम में ले रहे हैं.

सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है

गहलोत ने भावुक होते हुए आम जनता से अपील की कि सरकार किसी भी सूरत में यह नहीं चाहती कि कोई भी एक व्यक्ति की जान जाए. उसके लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन इस संक्रमण को फैलने से रोकने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आम जनता की है और उससे हम सब को समझना होगा. अगर कोई व्यक्ति आपको बिना मास्क के दिखता है तो आप उसको इस तरीके से टोके कि वह शर्म के मारे अगली बार बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिरंजीवी योजना के शुभारंभ के दौरान कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों पर बात करते समय भावुक हो गए. गहलोत ने प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हो रही मौतों पर चिंता जाहिर किया. उन्होंने कहा कि सरकार के काम और व्यवस्थाओं से किसी की मौत हो यह मुझे सहन नहीं होगा. इसलिए लोग समझें कि उनके हाथ में ही इस कोरोना का इलाज है.

CM गहलोत हुए भावुक

पढ़ें- गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' लागू

गहलोत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में ही रहे. उन्होंने कहा कि लोग मास्क को अपने जीवन का हिस्सा मानते हुए सभी जगह मास्क लगाकर ही रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना गइडलाइन की पालना करके ही हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं और इसकी चेन को तोड़ने में कामयाब होंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी आम जनता की है. उन्होंने कहा कि अगर हम घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. अगर संख्या बढ़ेगी तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे क्योंकि संख्या को रोकना जनता का काम है.

लोगों के पास कोरोना का इलाज

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 7 करोड़ जनता तक कोई मंत्री नहीं पहुंच सकता, ना विधायक पहुंच सकता है और ना सरकार पहुंच सकती है. किसी के पास इसका कोई इलाज नहीं है, केवल लोगों के हाथ में इसका इलाज है. सीएम गहलोत ने भावुक होते हुए कहा कि लोगों को बचाने के लिए मुझे अगर पूरा बजट भी खर्च करना पड़े तो भी मैं उसके लिए पूरी तरीके से तैयार हूं. लेकिन सरकार के कार्य व्यवस्थाओं से किसी की मौत हो तो यह मुझे सहन नहीं होगा.

उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी घरों में सुरक्षित रहें और मास्क को अपना जीवन का एक हिस्सा बना लें. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना का संक्रमण हवा में फैल रहा है, यह विशेषज्ञों का आकलन है. सरकार की ओर से लगातार गाइडलाइन बनाई जा रही है. इसके जरिए लोगों को पाबंद भी किया जा रहा है कि वह अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले.

बीमारी जब पीक पर पहुंचती है तो कई नुकसान होते हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अभी किसी को यह पता नहीं है कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आएगी या नहीं. लेकिन सब जानते हैं कि जब भी किसी बीमारी पीक पर पहुंचती है तो उसके कई बड़े नुकसान होते हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब भी दूसरी और तीसरी लहर आती है तो बहुत खतरनाक होती है.

उन्होंने कहा कि 1918 में जब स्पेनिश फ्लू आया था तब भी यही हाल हुए थे. करोड़ों लोगों की जान चली गई थी. आज ऑक्सीजन के लिए हम केंद्र सरकार पर निर्भर हैं, दवाइयों की कमी है, मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लगातार इस बात की अपील करते रहे कि वह वैक्सीन को फ्री करें.

पढ़ें- 'कांग्रेस ने भले ही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया हो लेकिन भाजपा ही तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी'

पीएम मोदी से की है अपील

गहलोत ने कहा आज भी मैंने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैक्सीन फ्री उपलब्ध कराने की अपील की है. लेकिन अगर केंद्र सरकार नहीं देती है तो भी हम प्रदेश की जनता को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे. इसकी घोषणा पहले ही कर चुके हैं. हम लगातार कंपनियों से संपर्क में हैं.

सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर और अजमेर में संक्रमण ज्यादा फैल रहा है और मृत्यु दर बढ़ रही है, वहां पर हमने वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है. अगले दो-तीन दिन में जैसे ही वैक्सीन की खेप आएगी अन्य जिलों में भी वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.

वैक्सीन मृत्यु दर को घटाती है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीन आपकी मृत्यु दर को घटाती है. मैं खुद भी दो बार वैक्सीन लगवा चुका हूं, लेकिन उसके बावजूद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया हूं. लेकिन, यह अच्छी बात है कि मुझे इस संक्रमण की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि वैक्सीन लगने के बाद शरीर के आंतरिक हिस्सों पर कोरोना का ज्यादा असर नहीं होता है. हमारे 40 से ज्यादा डॉक्टर भी वैक्सीन लगाने के बाद संक्रमित हुए, लेकिन सब सुरक्षित हैं. इससे यह साफ है कि वैक्सीन लगाने के बाद हम मृत्यु दर को जीरो पर ला सकते हैं.

मास्क ही बचाव

गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने घर पर भी मास्क लगाने की गाइडलाइन जारी कर दी है तो जनता को समझ लेना चाहिए कि मास्क ही बचाव है. गहलोत ने कहा कि आरयूएचएस प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है वहां पर कोरोना पीड़ितों की संख्या इतनी है कि लोगों को जगह तक नहीं मिल रही है. हम अतिरिक्त बेड के साथ-साथ कोविड सेंटरों की व्यवस्था भी कर रहे हैं. सरकार हर स्तर पर अपनी पूरी ताकत लगाकर इस बीमारी का मुकाबला कर रही है.

विधायकों से अपील

सीएम ने कहा कि विधायकों के लिए जो फंड इस बार बजट में बढ़ाया गया था, उसके लिए भी मैं उनसे अपील करता हूं कि वह उस बजट को कोविड के लिए सरकार को दे दें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इसके अलावा हमारी अन्य योजनाओं में भी हमने कटौती करते हुए उस बजट का उपयोग इस कोरोना महामारी से निपटने में काम में ले रहे हैं.

सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है

गहलोत ने भावुक होते हुए आम जनता से अपील की कि सरकार किसी भी सूरत में यह नहीं चाहती कि कोई भी एक व्यक्ति की जान जाए. उसके लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन इस संक्रमण को फैलने से रोकने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आम जनता की है और उससे हम सब को समझना होगा. अगर कोई व्यक्ति आपको बिना मास्क के दिखता है तो आप उसको इस तरीके से टोके कि वह शर्म के मारे अगली बार बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.