जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय ने हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के ऑफिस को सील कर दिया (ED sealed Young Indian office) है. साथ ही ईडी ने निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए. इस बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस की इस तैनाती पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा (CM Ashok Gehlot reaction on ED action) कि कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की आज की कार्रवाई अघोषित आपातकाल (Undeclared Emergency) है. गहलोत के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. डोटासरा ने ईडी की कार्रवाई और एआईसीसी मुख्यालय पर पुलिस की तैनाती को हिटलर शाही कदम बताया है. साथ ही कहा है कि आज देश में अघोषित आपातकाल के हालात हैं.
'कांग्रेस के साथ खड़ी हो जनता': मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की आज की कार्रवाई अघोषित आपातकाल है. नेशनल हेराल्ड (यंग इंडिया) के दफ्तर को जबरन सील कर दिया गया. एनडीए की इस तानाशाही सरकार के खिलाफ यदि कांग्रेसजनों के साथ आम जनता खड़ी नहीं हुई, तो इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा.
ये हुआ आज: प्रवर्तन निदेशालय ने हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के ऑफिस को सील करते हुए निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए. इस बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. राहुल गांधी आवास पर भी सुरक्षा कड़ी की गई है. कांग्रेस ने मोदी सरकार और केंद्र पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि सत्य की आवाज नहीं डरेगी पुलिसिया पहरों से. गांधी के अनुयायी लड़ के जीतेंगे इन अंधेरों से.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने की परिकाष्ठा हो चुकी (Dotasra on ED action) है. देश की जनता देख रही है, उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी राहुल गांधी को डरा और झुका नहीं पाई. अब अलग-अलग तरह से परेशान कर रही है. लेकिन न राहुल गांधी झुकेंगे और न ही कांग्रेस का कार्यकर्ता झुकेगा. राहुल गांधी की दादी और पिता ने इस देश के लिए जान दी है. उस परिवार से यह मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. पीसीसी चीफ ने कहा कि देश की आजादी में जिस अखबार ने बड़ी भूमिका निभाई आज उस पर हमला किया जा रहा है.
विपक्ष के नेताओं की आवाज को कुचला जा रहा हैः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ विदेशों में केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं देश में धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. 70 साल में कांग्रेस ने जिस धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को बचा कर रखा. उस पर चोट की जा रही है, जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है और दूसरे क्षेत्रीय दलों की सरकार है उन राज्यों में भी विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है. उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को कहना चाहते हैं कि कांग्रेस का कार्यकर्ता न झुकेगा न ही डरेगा. हम सीने पर गोली खाने को तैयार है लेकिन झुकने को तैयार नहीं हैं.
8 साल में एक भी वादा पूरा नहीं कियाः डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे. सत्ता में आने के बाद महंगाई कम करने, बेरोजगारी खत्म करने, काला धन वापस लाने जैसे बड़े-बड़े वादे किए. उनमें से एक भी वादा 8 सालों में आज तक पूरा नहीं हो पाया. आज महंगाई आसमान छू रही है. गरीब व्यक्ति को दो वक्त रोटी भी नसीब नहीं हो रही है. दिन दुगनी रात चौगुनी महंगाई बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वह हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे. इस लिहाज से 8 साल में 16 करोड़ रोजगार होने चाहिए थे, लेकिन किसी को नौकरी नहीं दी गई और तो और कोरोना काल में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते प्राइवेट सेक्टर में ही जॉब खत्म हो गए.
5 अगस्त को करेंगे प्रदर्शनः प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों और महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता 5 अगस्त को पूरे राजस्थान में धरना देकर अपनी गिरफ्तारियां देंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में रोष है, कांग्रेस कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार हैं, लेकिन मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ झुकने को तैयार नहीं हैं.