जयपुर. कांग्रेस के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में पार्टी नेताओं को नए टास्क दिए गए. साथ ही यह भी साफ कर दिया गया कि जो डिजिटल सदस्यता अभियान में अच्छा काम करेगा, उन्हें आगे बढ़ने का पूरा भी मौका मिलेगा. संकेत यह भी दिए गए कि जो सदस्यता करवाने में आगे रहेगा, उसे संगठनात्मक नियुक्तियों में भी पूरा मौका और फायदा मिलेगा. बैठक को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और संगठनात्मक चुनाव प्रभारी संजय निरुपम ने संबोधित किया.
विपरीत दौर में ना घबराएं,राजस्थान को मेम्बरशिप में टॉप पर लाएं: बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाने और मेंबरशिप के मामले में राजस्थान को पहले नंबर पर लेकर जाने का मूल मंत्र (Gehlot motivates Congress workers for digital membership campaign) दिया. गहलोत ने यह भी कहा कि पहले भी राजस्थान कई बार सदस्यता अभियान के मामले में टॉप पर रहा है. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम करेगा, वो आगे बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि आज भले ही हालात वितरित हैं, लेकिन ऐसे ही हालात पहले भी आ चुके हैं, तब भी पार्टी संघर्ष करके सत्ता तक वापस पहुंची. इसलिए संघर्ष के दौर में घबराने की जरूरत नहीं है. गहलोत ने कहा कि संघर्ष के दौर में जो काम करेगा, वो आगे बढ़ेगा. इस दौरान गहलोत ने अपना उदाहरण दिया और कहा कि उस दौर में मैंने खूब काम किया तो आज पार्टी ने मुझे कहां से कहां पहुंचा दिया.
फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं को लेकर जनता के बीच जाएं: बैठक में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक भाटी तक पहुंचाने का आह्वान भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं को लेकर जनता के बीच जाएं और जनता से जमीनी फीडबैक भी लेकर आएं. मुख्यमंत्री के अनुसार सरकार अधिकारियों का फीडबैक नहीं मानेगी, बल्कि कार्यकर्ता जो फीडबैक देंगे, उस पर विचार होगा और कार्यकर्ताओं के सुझाव पर ही अगला बजट पेश किया जाएगा.
पढ़ें: कांग्रेस मेंबरशिप अभियान पर महामंथन, माकन नहीं निरुपम रहेंगे मौजूद
15 दिन का समय मिला है, टारगेट अचीव करें-निरुपम : बैठक को संबोधित करते हुए संगठनात्मक चुनाव प्रभारी संजय निरुपम ने भी मेंबरशिप अभियान को गति देने पर जोर दिया. निरुपम ने ऑफलाइन और ऑनलाइन मेंबरशिप अभियान को लेकर संवाद किया और कहा कि हम भले ही शुरुआती तौर पर पिछड़े हैं, लेकिन 15 दिन का जो समय मिला है उसमें हमें दिया गया टारगेट अचीव करना है. बैठक को डोटासरा ने भी संबोधित किया और सदस्यता अभियान को गति देने के साथ ही महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत जिलों में होने वाले धरने प्रदर्शन के कार्यक्रम को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. खास तौर पर 7 अप्रैल को जयपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय धरना और प्रदर्शन के कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति बनाई गई.
ये नेता हुए बैठक में शामिल: मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान से एआईसीसी के पदाधिकारी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, समस्त जिला कांग्रेस कमेटी के वर्तमान व निवर्तमान जिला अध्यक्ष, सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष, डिजिटल सदस्यता अभियान के स्टेट कोऑर्डिनेटर और को कोऑर्डिनेटर के साथ डिजिटल सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नेता शामिल हुए.