जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोरोना की हालातों पर चर्चा करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी जुड़ेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन-3 को लेकर सुझाव लेंगे.
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना से लड़ने के लिए राज्यों को आर्थिक पैकेज और प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष मांग कर सकते हैं. प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए केंद्र के सहयोग देने पर भी बात हो सकती है.
पढ़ें: CM ने वीसी के जरिए लिए सांसद विधायकों के सुझाव, वसुंधरा राजे सहित भाजपा विधायक भी जुड़े
गौरतलब है कि कोरोना के कारण प्रदेश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. इससे निपटने के लिए केंद्र की ओर से अगर पैकेज का ऐलान किया जाता है तो राजस्थान को काफी राहत मिल सकती है.
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत लगातार केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज मांग करते रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इससे पहले हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी ये मांग सीएम अशोक गहलोत ने उठाई थी. उन्होंने कहा था कि इस महामारी से लड़ने के लिए देश के सभी राज्यों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए. इतना ही नहीं सीएम गहलोत केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक सहायता मांगने पर भी नहीं देने की बात कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी चुके हैं.
पढ़ें: Lockdown के दौरान फंसे लोगों को मिली राहत, राजस्थान सरकार ने दी अंतरराज्यीय आवागमन की अनुमति
साथ ही बता दें देश में कोरोना वायरस के दौर की शुरुआत के बाद और पिछले 51 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 5वीं बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे.