जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद जांच के लिए वे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे हैं. गहलोत के अचानक बिगड़े स्वास्थ्य के बाद की गई एंजियोप्लास्टी के चलते कांग्रेस नेता ही नहीं बल्कि विपक्ष में मौजूद भाजपा नेता भी उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित विभिन्न राजनेताओं ने सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
पढ़ें- CM अशोक गहलोत की तबीयत खराब, पहुंचे SMS अस्पताल...एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि लंबे अरसे के बाद 9 सितंबर से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में हम यही कामना करेंगे कि मुख्यमंत्री स्वस्थ हो जाएं तो राजस्थान की जनता का भी और हम सबका विधानसभा के माध्यम से जो बीते 5 महीने में हुए घटनाक्रम हैं उसके बारे में सार्थक चर्चा हो पाएगी. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति सदन में रहेगी तो यह चर्चा सार्थक होगी और जनता जिन परेशानियों से जूझ रही है उसको राहत मिलने का काम भी हो पाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में जल्द सुधार होने की प्रार्थना की है.