जयपुर. मणिपुर में चुरनदापुर जिले के सिंघाट में सेना के काफिले पर हुए उग्रवादी हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा कि मणिपुर में असम राइफल के CO समेत 5 बहादुर जवान शहीद हो गए. हमले में दो परिजनों की भी मौत हो गई. शहीदों और उनके परिवारों को अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता.
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इस घटना पर दुख और निंदा प्रकट करते हुए कहा कि हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन करता हूं. दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुखद घड़ी में ईश्वर संबल प्रदान करें.
पढ़ेंः मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत पांच जवान शहीद, परिवार के दो लोगों की भी मौत
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की विफलता मोदी सरकार की नाकामी का प्रतिबिंब है. इसकी कीमत देश के वीर जवान अपने बलिदान से चुका रहे हैं. शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि कृतज्ञ राष्ट्र आप के बलिदान का ऋणी रहेगा.