ETV Bharat / city

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच गहलोत-डोटासरा आज दिल्ली दौरे पर, पायलट आएंगे राजस्थान - CM Ashok Gehlot Delhi visit

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार सियासी गलियारों में चर्चा का सबब बना हुआ है. अटकलबाजियों के बीच प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज दिल्ली गए हैं. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) भी हैं. वहां CM दिल्ली में हैं तो यहां पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) दिल्ली से लौट आज टोंक दौरे पर हैं.

cabinet expansion in rajasthan
सचिन पायलट
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Nov 10, 2021, 11:48 AM IST

जयपुर. मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सत्ता में भागीदारी देने की मांग करने वाले सचिन पायलट आज दिल्ली से राजस्थान लौट रहे हैं. इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि राजनीतिक नियुक्तियां या फिर मंत्रिमंडल विस्तार की मांग उठाने वाले सचिन पायलट कैंप के नेताओं को क्या इस नए मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी?

यह भी पढ़ें- सीएम का दिल्ली दौरा : राजस्थान के सियासी मुद्दे अब होंगे हल, वैट कम करने के दिये संकेत

दिल्ली से लौटकर टोंक ओर दौसा के दौरे पर पायलट

सचिन पायलट बुधवार को 3:30 बजे सीधे अपनी विधानसभा टोंक (Tonk) पहुंचेंगे ,जहां वह नगर परिषद के सभापति अली अहमद के पिता को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद 4:30 बजे सचिन पायलट निवाई पहुंचेंगे जहां वह पूर्व प्रधान रामकरण गुर्जर को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं गुरुवार को सचिन पायलट दोसा के दौरे पर रहेंगे जहां वह जिरोता में पूर्व प्रधान किशन लाल बैरवा की मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही 1:30 बजे खाव्वारावजी में शहीद घनश्याम गुर्जर की मूर्ति का अनावरण खवा राव जी में पहुंचकर करेंगे. बता दें कि दिल्ली से निकलने से पहले पायलट ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है.

यह भी पढ़ें- जयपुर : फ्री होल्ड पट्टा जारी करने के लिए जेडीए लगाएगा विशेष शिविर

पायलट कैम्प के विधायकों को मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह

राजस्थान में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाने वाले सचिन पायलट कैंप (Pilot Camp) के नेताओं को भी अब प्रदेश में होने वाले संभावित कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में समाहित किया जाएगा. पायलट कैम्प से मंत्री बनने वाले नेताओं की बात की जाए तो इनमें हेमाराम चौधरी ,विजेंद्र ओला, दीपेंद्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा के नाम शामिल है.

जयपुर. मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सत्ता में भागीदारी देने की मांग करने वाले सचिन पायलट आज दिल्ली से राजस्थान लौट रहे हैं. इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि राजनीतिक नियुक्तियां या फिर मंत्रिमंडल विस्तार की मांग उठाने वाले सचिन पायलट कैंप के नेताओं को क्या इस नए मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी?

यह भी पढ़ें- सीएम का दिल्ली दौरा : राजस्थान के सियासी मुद्दे अब होंगे हल, वैट कम करने के दिये संकेत

दिल्ली से लौटकर टोंक ओर दौसा के दौरे पर पायलट

सचिन पायलट बुधवार को 3:30 बजे सीधे अपनी विधानसभा टोंक (Tonk) पहुंचेंगे ,जहां वह नगर परिषद के सभापति अली अहमद के पिता को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद 4:30 बजे सचिन पायलट निवाई पहुंचेंगे जहां वह पूर्व प्रधान रामकरण गुर्जर को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं गुरुवार को सचिन पायलट दोसा के दौरे पर रहेंगे जहां वह जिरोता में पूर्व प्रधान किशन लाल बैरवा की मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही 1:30 बजे खाव्वारावजी में शहीद घनश्याम गुर्जर की मूर्ति का अनावरण खवा राव जी में पहुंचकर करेंगे. बता दें कि दिल्ली से निकलने से पहले पायलट ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है.

यह भी पढ़ें- जयपुर : फ्री होल्ड पट्टा जारी करने के लिए जेडीए लगाएगा विशेष शिविर

पायलट कैम्प के विधायकों को मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह

राजस्थान में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाने वाले सचिन पायलट कैंप (Pilot Camp) के नेताओं को भी अब प्रदेश में होने वाले संभावित कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में समाहित किया जाएगा. पायलट कैम्प से मंत्री बनने वाले नेताओं की बात की जाए तो इनमें हेमाराम चौधरी ,विजेंद्र ओला, दीपेंद्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा के नाम शामिल है.

Last Updated : Nov 10, 2021, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.