ETV Bharat / city

CM गहलोत ने PM मोदी पर साधा निशाना...Tweet कर कहा- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राजनीतिक लाभ लेना चाह रहे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार महलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए आनन-फानन में राज्य सरकारों से किसानों का डाटा मांगा.

cm ashok gehlot again targeted on pm modi
CM गहलोत ने PM मोदी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:19 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोशल मीडिया के जरिए लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राजनीतिक लाभ लेने के लिए आनन-फानन में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों से जानकारी मांगने के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा.

  • जब PM किसान सम्मान योजना शुरू हुई तो केंद्र सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए आनन-फानन में राज्य सरकारों से किसानों का डाटा मांगा। राजस्थान सरकार ने किसानों का डाटा सर्वे एवं वेरिफिकेशन कर भेजा जिस पर श्री नरेंद्र मोदी ने नकारात्मक राजनीतिक टिप्पणियां की थीं।
    1/2

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि जब पीएम किसान सम्मान योजना शुरू हुई तो केंद्र सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए आनन-फानन में राज्य सरकारों से किसानों का डाटा मांगा. राज्य सरकार ने राजस्थान के किसानों का डाटा सर्वे एवं वेरिफिकेशन करके भेजा था, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नकारात्मक राजनीतिक टिप्पणियां की थीं. गहलोत ने कहा कि आरटीआई से यह पता चला है कि करीब 20.50 लाख अयोग्य लोगों को 1364 करोड़ रुपये इस योजना में ट्रांसफर किए.

पढ़ें : भरत सिंह ने सीएम गहलोत से की मांग, 'भ्रष्ट अधिकारियों के पोस्टर शासन सचिवालय और चौराहों पर लगाए जाएं'

उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र सरकार चुनावी फायदे के लिए जल्दीबाजी में योजना लागू करने की जगह पहले लाभार्थी का वेरिफिकेशन करवाती तो इतनी बड़ी राशि गलत खातों में नहीं जाती. हम आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने पहले भी किसानों की वेरिफिकेशन के लिए केंद्र सरकार को लिखा था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर नकारात्मक टिप्पणी करते हुए वापस लौटा दिया था, यह आरोप कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर लगाते रही है. वहीं, एक बार फिर किसान निधि योजना को लेकर सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोशल मीडिया के जरिए लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राजनीतिक लाभ लेने के लिए आनन-फानन में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों से जानकारी मांगने के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा.

  • जब PM किसान सम्मान योजना शुरू हुई तो केंद्र सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए आनन-फानन में राज्य सरकारों से किसानों का डाटा मांगा। राजस्थान सरकार ने किसानों का डाटा सर्वे एवं वेरिफिकेशन कर भेजा जिस पर श्री नरेंद्र मोदी ने नकारात्मक राजनीतिक टिप्पणियां की थीं।
    1/2

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि जब पीएम किसान सम्मान योजना शुरू हुई तो केंद्र सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए आनन-फानन में राज्य सरकारों से किसानों का डाटा मांगा. राज्य सरकार ने राजस्थान के किसानों का डाटा सर्वे एवं वेरिफिकेशन करके भेजा था, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नकारात्मक राजनीतिक टिप्पणियां की थीं. गहलोत ने कहा कि आरटीआई से यह पता चला है कि करीब 20.50 लाख अयोग्य लोगों को 1364 करोड़ रुपये इस योजना में ट्रांसफर किए.

पढ़ें : भरत सिंह ने सीएम गहलोत से की मांग, 'भ्रष्ट अधिकारियों के पोस्टर शासन सचिवालय और चौराहों पर लगाए जाएं'

उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र सरकार चुनावी फायदे के लिए जल्दीबाजी में योजना लागू करने की जगह पहले लाभार्थी का वेरिफिकेशन करवाती तो इतनी बड़ी राशि गलत खातों में नहीं जाती. हम आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने पहले भी किसानों की वेरिफिकेशन के लिए केंद्र सरकार को लिखा था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर नकारात्मक टिप्पणी करते हुए वापस लौटा दिया था, यह आरोप कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर लगाते रही है. वहीं, एक बार फिर किसान निधि योजना को लेकर सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.