जयपुर. राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने स्वायत शासन विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम जन आवास योजना के तहत 1448 ईडब्ल्यूएस और 2500 हाउसिंग बोर्ड के आवासों का शिलान्यास किया गया. वहीं 160.98 करोड़ के 13 कार्यों का शिलान्यास किया गया.
स्वायत्त शासन विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण
- उदयपुर में प्रताप नगर चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण का लोकार्पण
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना शहरी के अंतर्गत जयपुर विकास प्राधिकरण की आनंद विहार, खेड़ा जगन्नाथपुरा और सूर्य नगर योजनाओं में 1448 ईडब्ल्यूएस आवासों के निर्माण कार्य का शिलान्यास
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर में 2500 आवासों का शिलान्यास
- वाटिका हाउसिंग स्कीम, प्रताप नगर सेक्टर 3 और 28 इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 7 में किया जाएगा निर्माण
- राजस्थान आवासन मंडल द्वारा टोंक की निवाई हाउसिंग स्कीम में 479 आवास, उदयपुर की साउथ एक्सटेंशन स्कीम में 112 आवास और जोधपुर में महात्मा गांधी संबल हाउसिंग स्कीम बड़ली फेस 2 में 152 आवासों का शिलान्यास
- स्वायत्त शासन विभाग के अंतर्गत 107.98 करोड रुपए के 13 कार्यों का शिलान्यास
- जयपुर शहर में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 25 रिफ्यूज्ड कॉम्पेक्टर का लोकार्पण
- ब्यावर शहर में अमृत योजना के अंतर्गत सीवरेज परियोजना का लोकार्पण
- जयपुर शहर के पांच कार्यों का शिलान्यास
- पॉन्ड्रिक पार्क ब्रह्मपुरी में भूमिगत पार्किंग के साथ मनोरंजन केंद्र सह सामुदायिक केंद्र का निर्माण
- हवा महल और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 1500 kwp सोलर रूफटॉप प्लांट का निर्माण
- किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लक्ष्मी नारायणपुरी जयपुर का निर्माण कार्य
- सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में इनडोर बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य
- माणक चौक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संरक्षण मरम्मत एवं विकास का कार्य
पढे़ं- रिपोर्ट कार्डः 2 साल...गहलोत सरकार...कैसे हाल?...कितने वादे पूरे...कितने अधूरे
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने नगरीय निकायों को बकाया 3105.65 करोड़ रुपए हस्तांतरित करने को भी मंजूरी दी. जिससे नगरी निकाय अपने क्षेत्रों में विकास कार्य को गति दे सकें.