ETV Bharat / city

एकल खिड़की पर वकीलों का हंगामा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर की मौजूदगी में की तोड़फोड़ और मारपीट

बुधवार के दिन जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित सिंगल विंडों पर विवाद हो गया. ई-मित्र और वकीलों के बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर के सामने ही गुस्साए वकीलों ने एकल खिड़की में तोड़फोड़ कर दी.

jaipur collectorate news, जयपुर कलेक्ट्रेट सिंगल विंडो
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 8:55 PM IST

जयपुर. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट स्थित एकल खिड़की पर बुधवार को ईमित्र कर्मचारियों और वकीलों में कहासुनी हो गई. बाद में यह कहासुनी तोड़फोड़ और मारपीट में तब्दील हो गई. कहासुनी के बाद गुस्साए वकीलों ने एकल खिड़की में तोड़फोड़ कर दी. खास बात यह है कि यह तोड़फोड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी की मौजूदगी में हुई.

हुआ यूं कि एकल विंडो में एक वकील अपने काम से आया था और वह वकील कतार में न लगकर जल्दी अपना काम कराने की कोशिश कर रहा था. ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारी ने उसको टोका और कतार में लगकर ही अपना काम कराने को कहा. इस पर वकील को गुस्सा आ गया और उसकी ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारी से कहासुनी हो गई. इसके इसके बाद वकील वहां से चला गया और थोड़ी देर वकील अपने साथियों को लेकर एकल खिड़की में आया.

पढे़ंः झुंझुनू में धूजी धरती, 3:30 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके

उसके साथ आये वकीलों ने एकल खिड़की पर मौजूद पूरे स्टाफ को बाहर निकाल दिया. ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारियों में महिला कर्मचारी भी मौजूद थी. वकीलों ने ई मित्र पर काम करने वाले दो लड़कों के साथ मारपीट की. इस दौरान मौके पर मौजूद एक सरकारी कर्मचारी ने उनका वीडियो बना लिया इस बात से वकील आक्रोशित हो गए और वे उन कर्मचारियों पर टूट पड़े.

जयपुर कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की मौजूदगी में की तोड़फोड़ और मारपीट

कर्मचारियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. दरवाजा नही खुला तो वकीलो ने दरवाजो के शीशे तोड़ दिए. वकीलों ने सरकारी कर्मचारी को वीडियो डिलीट करने को कहा कर्मचारी ने वह भी डिलीट कर दिया. वकीलों ने कर्मचारी को धमकी दी कि यदि यह वीडियो वायरल हुआ तो उसको देख लेंगे. वकीलों ने ई मित्र का गेट का कांच भी तोड़ दिया .

अतिरिक्त जिला कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ झगड़ा-
एकल खिड़की पर तोड़फोड़ और मारपीट अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी की मौजूदगी में हुई. कहासुनी के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने अतरिक्त जिला कलेक्टर कनिष्क सैनी को मौके पर बुला लिया था. उसके बाद ही वकील आए थे. वकीलों ने आते ही ई मित्र को खाली करा लिया और कर्मचारियों को बाहर निकाल कर उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर कनिष्क सैनी की मौजूदगी में मारपीट की. अतिरिक्त जिला कलेक्टर कनिष्क सैनी ने भी वकीलों को तोड़फोड़ करने से रोका लेकिन वकीलों ने दरवाजों के शीशे तोड़ दिए.

पढे़ंः पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने में कोई हर्ज नहीं : रामेश्वर डूडी

एकल खिड़की पर काम बंद, महिला कर्मचारी डरी-
तोड़फोड़ और मारपीट के बाद ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया इसके कारण वहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. काम बंद करने से एकल खिड़की पर भीड़ जमा हो गयी. इस तोड़फोड़ और मारपीट के बाद ई मित्र पर काम करने वाली 2 महिला कर्मचारी काफी डर गयीं. उनके आंसू तक निकल आए. महिलाओं ने कहा कि उन्हें अब घर जाने में भी डर लग रहा है. महिला कर्मचारी ने कहा कि घर जाते वक्त कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा.

कलेक्टर ने कर्मचारियों को लताड़ा
एकल विंडो पर हुई तोड़फोड़ और मारपीट के बाद सरकारी कर्मचारी विभागीय समिति के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर को अपना पक्ष रखने गए. कलेक्टर ने उनका पक्ष नहीं सुना. कलेक्टर ने एकल खिड़की कक्ष में काम करने वाले 2 सरकारी कर्मचारियों को कहा कि जब ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारियों और वकीलों में झगड़ा हुआ था तो आप लोग इस झगड़े में क्यों कूदे. वकीलों ने उसी कक्ष में तोड़फोड़ की थी जहां यह दोनों सरकारी कर्मचारी बैठते हैं. इसे लेकर कर्मचारी संघ में नाराजगी भी है. कर्मचारी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्टर के पास गए थे लेकिन कलेक्टर ने उनका पक्ष नहीं सुना.

पढे़ंः बड़ी खबरः पूर्व मुख्यमंत्रियों की आजीवन सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट का ब्रेक...सरकारी बंगला भी करना होगा खाली

कलेक्ट्रेट परिसर में चौकी होगी स्थापित
अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर के लिए चौकी स्थापित करना पहले से ही मंजूर की हुई है लेकिन किसी कारण से अभी तक चौकी स्थापित नहीं की गई है, लेकिन अब जल्द ही कलेक्ट्रेट परिसर में चौकी स्थापित कर दी जाएगी और और यहां एक ऑफिसर के साथ चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

ई-मित्र कर्मचारियों और आम जनता के बीच हुआ था झगड़ा-
वकीलों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट के बाद वकीलों का पक्ष भी जाना गया. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि इस तोड़फोड़ और मारपीट से वकीलों का कोई संबंध नहीं है. ई-मित्र कर्मचारियों और आम जनता का झगड़ा हुआ था आमजन में से ही कोई सफेद शर्ट में व्यक्ति आया था जिसने ई मित्र कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. उन्होंने कहा कि हम पहले भी जिला प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं और आगे भी यह सहयोग करते रहेंगे.

वरिष्ठ नागरिकों और वकीलों के लिए अलग होगी खिड़की.-
समझाइश के दौरान वकीलों ने मांग की कि ई मित्र पर काम करने वाले उन कर्मचारियों को हटाया जाए जिन्होंने झगड़ा किया. साथ ही यह भी मांग रखी कि वकीलों के लिए अलग से खिड़की की व्यवस्था की जाए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी ने कहा है कि इस व्यवस्था के लिए कलेक्टर को कह दिया गया है और जल्द ही ऐसी व्यवस्था एकल खिड़की पर कर दी जाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिक और वकील अपना काम करा सकेंगे.

पढे़ंः पूर्व सीएम की सुविधाओं पर HC का फैसला...राठौड़ बोले- कांग्रेस ने ही शुरू की थी सुविधाओं में बढ़ोतरी

वकीलों पर लगाया दादागिरी का आरोप-
एकल खिडकी पर काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि वकील आए दिन दादागिरी से काम कराते हैं. यदि उन्हें कुछ कहते हैं तो वे उल्टा उनका दोष निकाल देते हैं और झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. कर्मचारियों ने कहा कि झगड़े के दौरान वकीलों ने गाली भी निकाली इस दौरान महिला कर्मचारी भी मौजूद थी इसके बावजूद भी वकीलों ने गालियां निकालने से कोई गुरेज नहीं किया.

जयपुर. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट स्थित एकल खिड़की पर बुधवार को ईमित्र कर्मचारियों और वकीलों में कहासुनी हो गई. बाद में यह कहासुनी तोड़फोड़ और मारपीट में तब्दील हो गई. कहासुनी के बाद गुस्साए वकीलों ने एकल खिड़की में तोड़फोड़ कर दी. खास बात यह है कि यह तोड़फोड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी की मौजूदगी में हुई.

हुआ यूं कि एकल विंडो में एक वकील अपने काम से आया था और वह वकील कतार में न लगकर जल्दी अपना काम कराने की कोशिश कर रहा था. ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारी ने उसको टोका और कतार में लगकर ही अपना काम कराने को कहा. इस पर वकील को गुस्सा आ गया और उसकी ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारी से कहासुनी हो गई. इसके इसके बाद वकील वहां से चला गया और थोड़ी देर वकील अपने साथियों को लेकर एकल खिड़की में आया.

पढे़ंः झुंझुनू में धूजी धरती, 3:30 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके

उसके साथ आये वकीलों ने एकल खिड़की पर मौजूद पूरे स्टाफ को बाहर निकाल दिया. ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारियों में महिला कर्मचारी भी मौजूद थी. वकीलों ने ई मित्र पर काम करने वाले दो लड़कों के साथ मारपीट की. इस दौरान मौके पर मौजूद एक सरकारी कर्मचारी ने उनका वीडियो बना लिया इस बात से वकील आक्रोशित हो गए और वे उन कर्मचारियों पर टूट पड़े.

जयपुर कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की मौजूदगी में की तोड़फोड़ और मारपीट

कर्मचारियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. दरवाजा नही खुला तो वकीलो ने दरवाजो के शीशे तोड़ दिए. वकीलों ने सरकारी कर्मचारी को वीडियो डिलीट करने को कहा कर्मचारी ने वह भी डिलीट कर दिया. वकीलों ने कर्मचारी को धमकी दी कि यदि यह वीडियो वायरल हुआ तो उसको देख लेंगे. वकीलों ने ई मित्र का गेट का कांच भी तोड़ दिया .

अतिरिक्त जिला कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ झगड़ा-
एकल खिड़की पर तोड़फोड़ और मारपीट अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी की मौजूदगी में हुई. कहासुनी के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने अतरिक्त जिला कलेक्टर कनिष्क सैनी को मौके पर बुला लिया था. उसके बाद ही वकील आए थे. वकीलों ने आते ही ई मित्र को खाली करा लिया और कर्मचारियों को बाहर निकाल कर उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर कनिष्क सैनी की मौजूदगी में मारपीट की. अतिरिक्त जिला कलेक्टर कनिष्क सैनी ने भी वकीलों को तोड़फोड़ करने से रोका लेकिन वकीलों ने दरवाजों के शीशे तोड़ दिए.

पढे़ंः पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने में कोई हर्ज नहीं : रामेश्वर डूडी

एकल खिड़की पर काम बंद, महिला कर्मचारी डरी-
तोड़फोड़ और मारपीट के बाद ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया इसके कारण वहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. काम बंद करने से एकल खिड़की पर भीड़ जमा हो गयी. इस तोड़फोड़ और मारपीट के बाद ई मित्र पर काम करने वाली 2 महिला कर्मचारी काफी डर गयीं. उनके आंसू तक निकल आए. महिलाओं ने कहा कि उन्हें अब घर जाने में भी डर लग रहा है. महिला कर्मचारी ने कहा कि घर जाते वक्त कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा.

कलेक्टर ने कर्मचारियों को लताड़ा
एकल विंडो पर हुई तोड़फोड़ और मारपीट के बाद सरकारी कर्मचारी विभागीय समिति के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर को अपना पक्ष रखने गए. कलेक्टर ने उनका पक्ष नहीं सुना. कलेक्टर ने एकल खिड़की कक्ष में काम करने वाले 2 सरकारी कर्मचारियों को कहा कि जब ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारियों और वकीलों में झगड़ा हुआ था तो आप लोग इस झगड़े में क्यों कूदे. वकीलों ने उसी कक्ष में तोड़फोड़ की थी जहां यह दोनों सरकारी कर्मचारी बैठते हैं. इसे लेकर कर्मचारी संघ में नाराजगी भी है. कर्मचारी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्टर के पास गए थे लेकिन कलेक्टर ने उनका पक्ष नहीं सुना.

पढे़ंः बड़ी खबरः पूर्व मुख्यमंत्रियों की आजीवन सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट का ब्रेक...सरकारी बंगला भी करना होगा खाली

कलेक्ट्रेट परिसर में चौकी होगी स्थापित
अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर के लिए चौकी स्थापित करना पहले से ही मंजूर की हुई है लेकिन किसी कारण से अभी तक चौकी स्थापित नहीं की गई है, लेकिन अब जल्द ही कलेक्ट्रेट परिसर में चौकी स्थापित कर दी जाएगी और और यहां एक ऑफिसर के साथ चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

ई-मित्र कर्मचारियों और आम जनता के बीच हुआ था झगड़ा-
वकीलों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट के बाद वकीलों का पक्ष भी जाना गया. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि इस तोड़फोड़ और मारपीट से वकीलों का कोई संबंध नहीं है. ई-मित्र कर्मचारियों और आम जनता का झगड़ा हुआ था आमजन में से ही कोई सफेद शर्ट में व्यक्ति आया था जिसने ई मित्र कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. उन्होंने कहा कि हम पहले भी जिला प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं और आगे भी यह सहयोग करते रहेंगे.

वरिष्ठ नागरिकों और वकीलों के लिए अलग होगी खिड़की.-
समझाइश के दौरान वकीलों ने मांग की कि ई मित्र पर काम करने वाले उन कर्मचारियों को हटाया जाए जिन्होंने झगड़ा किया. साथ ही यह भी मांग रखी कि वकीलों के लिए अलग से खिड़की की व्यवस्था की जाए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी ने कहा है कि इस व्यवस्था के लिए कलेक्टर को कह दिया गया है और जल्द ही ऐसी व्यवस्था एकल खिड़की पर कर दी जाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिक और वकील अपना काम करा सकेंगे.

पढे़ंः पूर्व सीएम की सुविधाओं पर HC का फैसला...राठौड़ बोले- कांग्रेस ने ही शुरू की थी सुविधाओं में बढ़ोतरी

वकीलों पर लगाया दादागिरी का आरोप-
एकल खिडकी पर काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि वकील आए दिन दादागिरी से काम कराते हैं. यदि उन्हें कुछ कहते हैं तो वे उल्टा उनका दोष निकाल देते हैं और झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. कर्मचारियों ने कहा कि झगड़े के दौरान वकीलों ने गाली भी निकाली इस दौरान महिला कर्मचारी भी मौजूद थी इसके बावजूद भी वकीलों ने गालियां निकालने से कोई गुरेज नहीं किया.

Intro:जयपुर।जयपुर जिला कलेक्ट्रेट स्थित एकल खिड़की पर बुधवार को ईमित्र कर्मचारियों और वकीलों में कहासुनी हो गई। बाद में यह कहासुनी तोड़फोड़ और मारपीट में तब्दील हो गई। कहासुनी के बाद गुस्साए वकीलों ने एकल खिड़की में तोड़फोड़ कर दी। खास बात यह है कि यह तोड़फोड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी की मौजूदगी में हुई।Body:हुआ यूं कि एकल विंडो में एक वकील अपने काम से आया था और वह वकील कतार में न लगकर जल्दी अपना काम कराने की कोशिश कर रहा था। ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारी ने उसको टोका और कतार में लगकर ही अपना काम कराने को कहा। इस पर वकील को गुस्सा आ गया और उसकी ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारी से कहासुनी हो गई। इसके इसके बाद वकील वहाँ से चला गया और थोड़ी देर वकील अपने साथियों को लेकर एकल खिड़की में आया। उसके साथ आये वकीलों ने एकल खिड़की पर मौजूद पूरे स्टाफ को बाहर निकाल दिया। ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारियों में महिला कर्मचारी भी मौजूद थी। जिला कलेक्ट्रेट में यह ई मित्र ठेकेदार द्वारा संचालित किया जा रहा है और ठेकेदार के ही कर्मचारी इस ई मित्र पर बैठते हैं। वकीलों ने ई मित्र पर काम करने वाले दो लड़कों के साथ मारपीट की। इस दौरान मौके पर मौजूद एक सरकारी कर्मचारी ने उनका वीडियो बना लिया इस बात से वकील आक्रोशित हो गए और वे उन कर्मचारियों पर टूट पड़े। कर्मचारियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। दरवाजा नही खुला तो वकीलो ने दरवाजो के शीशे तोड़ दिए।
वकीलों ने सरकारी कर्मचारी को वीडियो डिलीट करने को कहा कर्मचारी ने वह भी डिलीट कर दिया। वकीलों ने कर्मचारी को धमकी दी कि यदि यह वीडियो वायरल हुआ तो उसको देख लेंगे। वकीलों ने ई मित्र का गेट का कांच भी तोड़ दिया ।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ झगड़ा-
एकल खिड़की पर तोड़फोड़ और मारपीट अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी की मौजूदगी में हुई। कहासुनी के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने अतरिक्त जिला कलेक्टर कनिष्क सैनी को मौके पर बुला लिया था। उसके बाद ही वकील आए थे। वकीलों ने आते ही ई मित्र को खाली करा लिया और कर्मचारियों को बाहर निकाल कर उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर कनिष्क सैनी की मौजूदगी में मारपीट की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर कनिष्क सैनी ने भी वकीलों को तोड़फोड़ करने से रोका लेकिन वकीलों ने दरवाजों के शीशे तोड़ दिए।

एकल खिड़की पर काम बंद, महिला कर्मचारी डरी-
तोड़फोड़ और मारपीट के बाद ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया इसके कारण वहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काम बंद करने से एकल खिड़की पर भीड़ जमा हो गयी। इस तोड़फोड़ और मारपीट के बाद ई मित्र पर काम करने वाली 2 महिला कर्मचारी काफी डर गयीं। उनके आंसू तक निकल आए। महिलाओं ने कहा कि उन्हें अब घर जाने में भी डर लग रहा है। महिला कर्मचारी ने कहा कि घर जाते वक्त कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।Conclusion:कलेक्टर ने सरकारी कर्मचारियों को लताड़ा कहा आप क्यों कूदे झगड़े में-
एकल विंडो पर हुई तोड़फोड़ और मारपीट के बाद सरकारी कर्मचारी विभागीय समिति के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर को अपना पक्ष रखने गए। कलेक्टर ने उनका पक्ष नहीं सुना। कलेक्टर ने एकल खिड़की कक्ष में काम करने वाले 2 सरकारी कर्मचारियों को कहा कि जब ई मित्र पर काम करने वाले कर्मचारियों और वकीलों में झगड़ा हुआ था तो आप लोग इस झगड़े में क्यों कूदे। वकीलों ने उसी कक्ष में तोड़फोड़ की थी जहां यह दोनों सरकारी कर्मचारी बैठते हैं। इसे लेकर कर्मचारी संघ में नाराजगी भी है। कर्मचारी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्टर के पास गए थे लेकिन कलेक्टर ने उनका पक्ष नहीं सुना।

कलेक्ट्रेट परिसर में चौकी होगी स्थापित
अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर के लिए चौकी स्थापित करना पहले से ही मंजूर की हुई है लेकिन किसी कारण से अभी तक चौकी स्थापित नहीं की गई है, लेकिन अब जल्द ही कलेक्ट्रेट परिसर में चौकी स्थापित कर दी जाएगी और और यहां एक ऑफिसर के साथ चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

ई मित्र कर्मचारियों और आम जनता के बीच हुआ था झगड़ा-
वकीलों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट के बाद वकीलों का पक्ष भी जाना गया। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि इस तोड़फोड़ और मारपीट से वकीलों का कोई संबंध नहीं है। ई-मित्र कर्मचारियों और आम जनता का झगड़ा हुआ था आमजन में से ही कोई सफेद शर्ट में व्यक्ति आया था जिसने ई मित्र कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। उन्होंने कहा कि हम पहले भी जिला प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं और आगे भी यह सहयोग करते रहेंगे।

वरिष्ठ नागरिकों और वकीलों के लिए अलग होगी खिड़की.-
समझाइश के दौरान वकीलों ने मांग की कि ई मित्र पर काम करने वाले उन कर्मचारियों को हटाया जाए जिन्होंने झगड़ा किया। साथ ही यह भी मांग रखी कि वकीलों के लिए अलग से खिड़की की व्यवस्था की जाए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी ने कहा है कि इस व्यवस्था के लिए कलेक्टर को कह दिया गया है और जल्द ही ऐसी व्यवस्था एकल खिड़की पर कर दी जाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिक और वकील अपना काम करा सकेंगे।

वकीलों पर लगाया दादागिरी का आरोप-
एकल खिडकी पर काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि वकील आए दिन दादागिरी से काम कराते हैं। यदि उन्हें कुछ कहते हैं तो वे उल्टा उनका दोष निकाल देते हैं और झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कर्मचारियों ने कहा कि झगड़े के दौरान वकीलों ने गाली भी निकाली इस दौरान महिला कर्मचारी भी मौजूद थी इसके बावजूद भी वकीलों ने गालियां निकालने से कोई गुरेज नहीं किया।

बाईट 1. पीड़ित गिरिराज शर्मा
2. आशीष शर्मा
3. अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी
4. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.