जयपुर. राजधानी के करतारपुरा नाले में गुरुवार को एक बार फिर से हादसा घटित होने से बच गया. सिविल डिफेंस टीम की तत्परता के चलते एक युवक नाले के पानी के बहाव में बहने से बच गया. युवक को बचाने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया.
दरअसल, जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में एक सूचना प्राप्त हुई कि, करतारपुरा नाले के पानी के बीच में एक युवक फंसा हुआ है. जो बारिश के चलते नाले के पानी का बहाव तेज होने के चलते बहकर आगे जा सकता है और डूब सकता है. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
सिविल डिफेंस टीम के सदस्य महेंद्र कुमार ने बताया कि, जैसे ही करतारपुरा नाले में एक व्यक्ति के फसे होने की सूचना मिली टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर पहुंच तुरंत रेस्क्यू आॉपरेशन चलाते हुए 20 से 25 मिनट के अंदर ही युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया।. युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी, जिसे सकुशल बाहर निकालने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
ये पढ़ें: जयपुर: पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के जरिए कोरोना से बचाव और सड़क सुरक्षा का दिया गया संदेश
गौरतलब है कि, राजधानी में जब भी बारिश होती है तो करतारपुरा नाला विकराल रूप ले लेता है. गत वर्ष पूर्व भी एक युवक करतारपुरा नाले में कार के साथ बह गया था. जिसका शव 1 सप्ताह से भी अधिक समय के बाद बाहर निकाला जा सका था. हालांकि आज जो युवक नाले में फंसा था उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर पर प्रयास किए. उसे रस्सी से बांधकर और लकड़ी की एक सीढ़ी लगाकर पानी के बहाव में जाने से रोके रखा.