जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 22वां स्थापना दिवस (CISF foundation day) समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में सीआईएसएफ जवानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया. एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. इस मौके पर बीएल सोनी ने परेड की सलामी भी ली. इस मौके पर सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निजीकरण के बाद अडानी समूह की अगुवाई में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी, कमांडेंट वाईपी सिंह, अडानी समूह के मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी विष्णु मोहन झा सहित सीआईएसएफ के आलाधिकारियों ने किया.
पढ़ें: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF ने मनाया प्रेरणा दिवस
सीआईएसएफ के डीआईजी सर्वश्रेष्ठ अम्बष्ठ ने कहा कि राजस्थान एक बॉर्डर क्षेत्र से घिरा हुआ राज्य है. जयपुर एयरपोर्ट संवेदनशील एयरपोर्ट्स में से एक है. 10 मार्च, 1969 को बल की स्थापना हुई थी. कंधार विमान हाइजेक के बाद सबसे पहले सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को जयपुर एयरपोर्ट के लिए मिला. इसके बाद अन्य एयरपोर्ट पर बड़ी मुस्तैदी से सीआईएसएफ ने यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से सभी मोर्चों पर बखूबी सेवाएं देने का सिलसिला जारी है. सीआईएसएफ के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर एयरपोर्ट पर जागरूकता अभियान, केक कटिंग, बाइक रैली, नृत्य रंगोली स्पर्धा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए. एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी ने जवानों की हौंसला अफजाई की.
पढ़ें: सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने कहा कि सुरक्षा में दृढ़ता और जनता के प्रति मित्रवत और विनम्र व्यवहार को प्राथमिकता देने वाला सीआईएसएफ है. इस बल की स्थापना का उद्देश्य ही 'संरक्षण एवं सुरक्षा' के प्रति सम्पूर्ण रुप से समर्पित रहना था. जिस पर सीआईएसएफ अब तक खरा ही उतरा है. सोनी ने कहा कि जयपुर में सीआईएसएफ के पहले स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात था, तब से अब तक एयरपोर्ट पर हुए कई बदलाव हुए हैं. बिना तनाव के जवान एयरपोर्ट पर सुरक्षा करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. बदलते दौर में जवान तकनीक के साथ हर तरीके से मुस्तैद रहे.