जयपुर. मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा पिछले 1 माह में चित्तौड़गढ़ में तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की खेप जब्त की गई है.
पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के साथ ही नामचीन और बड़े तस्करों पर भी नकेल कसी जा रही है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
पढ़ेंः पुलिस ने की आमजन से सोशल मीडिया पर संगीन वीडियो वायरल ना करने की अपील
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा गत एक माह में चित्तौड़गढ़ में तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसके तहत 600 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. साथ ही तकरीबन आधा दर्जन नामचीन तस्करों को दबोचा गया है.
इसके साथ ही तस्करी के इस पूरे प्रकरण में जो अन्य लोग लिप्त हैं, उन्हें नामजद कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच का यह अभियान लगातार जारी है.