जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने गुरूवार को राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई कर 600 किलो गांजा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बरामद किए गए गांजे की कीमत 1 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस टीम ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस शाखा को लंबे समय से राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा में सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी. उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने मानसरोवर थाना पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए रजत पथ स्थित एक मकान में दबिश दी, जहां से पुलिस टीम ने 600 किलो गांजा बरामद किया और साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- तीन बच्चों के अपहरण की अफवाह से हड़कंप, चार घंटे पुलिस करती रही परेड
बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस ने मौके से आरोपी कृपाल सिंह राठौड़ और ओमप्रकाश छीपा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने गांजे की यह खेप उड़ीसा से जयपुर लाने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया कृपाल सिंह बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जयपुर लेकर आता और फिर उसके बाद उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में राजधानी के अलग-अलग क्षेत्र में सप्लाई करने का काम ओमप्रकाश के द्वारा किया जाता है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.