जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे में रहने वाले चिराग फलोड़ को राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. चिराग दिल्ली में रहकर अध्ययन कर रहा है तथा फरवरी 2019 में अमेरिकन मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता है.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी भी चिराग को सम्मानित करेंगे. चिराग के दादा बालकृष्ण फलोड़ जयपुर निवासी थे, जो कि बाद में कलकत्ता शिफ्ट हो गए. पिता पवन फलोड़ का पूना में व्यवसाय है और वे वहां ही रहते हैं.
पढ़ें: डूंगरपुर पंचायत चुनाव में बवाल, उपद्रवियों ने दो जीप और एक बाइक को किया आग के हवाले
17 वर्षीय चिराग नई दिल्ली के प्रगति पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में विज्ञान की पढ़ाई कर रहा है. उसने आकाश इंस्टीटयूट से ओलंपियाड की तैयारी की है. विज्ञान और खगोल विज्ञान में चिराग की गहरी रूचि है. पिछले वर्ष अगस्त में चिराग ने हंगरी में आयोजित खगोल शास्त्र की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे.
चिराग के चाचा मनीष फलोड़ ने बताया कि वो शुरू से ही तेज दिमाग का है, उसकी गणित और खगोल विज्ञान में गहरी रूचि है. चिराग को राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार मिलने पर कस्बे के लोगों ने खुशी जताई है. चिराग ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार लेने पर वो अभीभूत हैं साथ ही देश के लिए और भी पदक जीतना चाहता हूं.