ETV Bharat / city

जयपुर के चिराग फलोड़ को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से नवाजा - जयपुर खबर

जयपुर के मूल निवासी चिराग फलोड़ को राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान उसे फरवरी 2019 में अमेरिकन मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने के चलते मिला है.

चिराग फलोड़ सम्मानित, Chirag Phalod honored
चिराग फलोड़ सम्मानित
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 3:53 AM IST

जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे में रहने वाले चिराग फलोड़ को राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. चिराग दिल्ली में रहकर अध्ययन कर रहा है तथा फरवरी 2019 में अमेरिकन मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता है.

जयपुर के चिराग फलोड़ को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी भी चिराग को सम्मानित करेंगे. चिराग के दादा बालकृष्ण फलोड़ जयपुर निवासी थे, जो कि बाद में कलकत्ता शिफ्ट हो गए. पिता पवन फलोड़ का पूना में व्यवसाय है और वे वहां ही रहते हैं.

पढ़ें: डूंगरपुर पंचायत चुनाव में बवाल, उपद्रवियों ने दो जीप और एक बाइक को किया आग के हवाले

17 वर्षीय चिराग नई दिल्ली के प्रगति पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में विज्ञान की पढ़ाई कर रहा है. उसने आकाश इंस्टीटयूट से ओलंपियाड की तैयारी की है. विज्ञान और खगोल विज्ञान में चिराग की गहरी रूचि है. पिछले वर्ष अगस्त में चिराग ने हंगरी में आयोजित खगोल शास्त्र की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे.

चिराग के चाचा मनीष फलोड़ ने बताया कि वो शुरू से ही तेज दिमाग का है, उसकी गणित और खगोल विज्ञान में गहरी रूचि है. चिराग को राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार मिलने पर कस्बे के लोगों ने खुशी जताई है. चिराग ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार लेने पर वो अभीभूत हैं साथ ही देश के लिए और भी पदक जीतना चाहता हूं.

जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे में रहने वाले चिराग फलोड़ को राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. चिराग दिल्ली में रहकर अध्ययन कर रहा है तथा फरवरी 2019 में अमेरिकन मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता है.

जयपुर के चिराग फलोड़ को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी भी चिराग को सम्मानित करेंगे. चिराग के दादा बालकृष्ण फलोड़ जयपुर निवासी थे, जो कि बाद में कलकत्ता शिफ्ट हो गए. पिता पवन फलोड़ का पूना में व्यवसाय है और वे वहां ही रहते हैं.

पढ़ें: डूंगरपुर पंचायत चुनाव में बवाल, उपद्रवियों ने दो जीप और एक बाइक को किया आग के हवाले

17 वर्षीय चिराग नई दिल्ली के प्रगति पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में विज्ञान की पढ़ाई कर रहा है. उसने आकाश इंस्टीटयूट से ओलंपियाड की तैयारी की है. विज्ञान और खगोल विज्ञान में चिराग की गहरी रूचि है. पिछले वर्ष अगस्त में चिराग ने हंगरी में आयोजित खगोल शास्त्र की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे.

चिराग के चाचा मनीष फलोड़ ने बताया कि वो शुरू से ही तेज दिमाग का है, उसकी गणित और खगोल विज्ञान में गहरी रूचि है. चिराग को राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार मिलने पर कस्बे के लोगों ने खुशी जताई है. चिराग ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार लेने पर वो अभीभूत हैं साथ ही देश के लिए और भी पदक जीतना चाहता हूं.

Intro:जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे के चिराग फलोड़ को बुधवार को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। चिराग दिल्ली में रहकर अध्ययन कर रहा है तथा फरवरी 2019 में अमेरिकन मैथेमेटिक्स ओलंपियाड़ में गोल्ड मैडल जीता। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया। Body:शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चिराग को सम्मानित करंेगे। चिराग के पड़ दादाजी शिवभगवान फलोड़ व दादाजी बालकिशन जी शहर में रहते थे। जो बाद मंें कलकत्ता शिफ्ट हो गए। पिता पवन फलोड़ का पुना में व्यवसाय है तथा वहां ही रहते है। 17वर्षीय िचराग नई दिल्ली के प्रगति पब्लिक स्कूल में 12वीं विज्ञान की पढ़ाई कर रहा है, उसने आकाश इंस्टीटयूट से ओलंपियाड़ की तैयारी की। विज्ञान व खगोल विज्ञान में चिराग की गहरी रूचि है। पिछले वर्ष अगस्त में हंगरी मंें आयोजित खगोल शास्त्र की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए दो गोल्ड मैडल जीते थे। Conclusion:चिराग के चाचा मनीष फलोड़ ने बताया कि वो शुरू से ही तेज दिमाग का है, उसकी गणित व खगोल विज्ञान में गहरी रूचि है। चिराग को राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार मिलने पर कस्बे के लोगों ने खुशी जताई है। चिराग ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार लेने पर वो अभीभूत है, मेें देश के लिए और पदक जीतना चाहता हूं। तथा राजस्थान का ही नही पुरे भारत का नाम रोशन करना चाहता हूं।
विजूयल व बाईट –

विजूयल -चिराग फलोड़ को नई दिल्ली में राष्ट्रपति बाल शक्ति पुरस्कार प्रदान करते हुए।

बाईट-1- चिराग फलोड़ ।

विजूयल—ईटीवी भारत के लिए शिवराज सिंह शेखावत रेनवाल (जयपुर) की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.