जयपुर. चाइनीज मांझा न जाने कितनों को अपनी चपेट में ले लेता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ अभियान का ही हवाला दिया जाता है. बाजारों में धड़ले से चाइनीज मांझा बिक भी रहा है और लोग खरीद भी रहे हैं. लेकिन इसका खामयाजा ज्यादातर मासूम को भुगतना पड़ रहा है. मामला राजधानी त्रिपोलिया बाजार का है, जहां एक चार के मासूम का चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गला कट गया और उसकी मौत हो गई.
दरअसल, मासूम अपने पिता अजीजुद्दीन के साथ बाइक पर बैठकर शाम करीब 5 बजे मौसी के यहां जा रहा था. इसी दौरान चाइनीज मांझे से गला कट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. ईदगाह स्थित रहीमन कॉलोनी निवासी फैजुद्दीन नर्सरी में पढ़ता था.
पढ़ेंः गहलोत राज के 1 साल पर विधायक लाखन सिंह ने कहा- ऐसे कई कार्य हुए हैं जो 70 साल में नहीं हुए
ऐसे में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने कहा है कि अब चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों की जांच के लिए अभियान भी शुरू किया जाएगा. इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए जाएंगे और खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.