जयपुर. देश दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से विकट स्थिति बनी हुई है. देश में चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार की मदद के लिए कुछ कर्मचारी संगठन भी आगे आए हैं और इस पुनीत कार्य में मदद के लिए बच्चे भी पीछे नहीं हैं. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को 2 बच्चों ने प्रदेश सरकार की मदद के लिए अपने गुल्लक के सारे पैसे कलेक्टर जोगाराम को सौंप दिए. दोनों बच्चों के गुल्लक में 4 हजार115 रुपए थे.
पोलोविक्ट्री के पास हाथी बाबू मार्ग में रहने वाले चिराग पुरोहित और तृप्ता पुरोहित ने अपने-अपने गुल्लक जिला कलेक्टर जोगाराम को सौंपे. दोनों बच्चों के गुल्लक में सभी नोटों को मिलाकर कुल 4 हजार 115 रुपये थे. दोनों बच्चों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में यह रुपए दिए. ताकि बीमारों और जरूरत मंदो की मदद हो सके.
पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले चिराग पुरोहित ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हमारे देश में संकट पैदा हो गया है और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं और वे जरूरतमंद और कमजोर तबके के लोगों की मदद भी करना चाहते हैं. उनके इस पुनीत कार्य में मदद करने के लिए ही हमनें ये पैसे मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दिए हैं.
पढ़ें- राज्यसभा चुनाव स्थगित होने के फैसले पर गर्माई सियासत, गहलोत के बयान पर भाजपा ने जताई आपत्ति
सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली चिराग की बहन तृप्ता पुरोहित ने बताया कि जब हमारे देश में ये बीमारी फैली तो हमें लगा कि ये गुल्लक के पैसे बीमारों के काम आ जाएंगे. हमनें सारे पैसे कलेक्टर साहब को दे दिए. उसने कहा कि हमारे इस काम से अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे ऐसी हमें उम्मीद है. दोनों बच्चों के साथ उसके दादा पवन पुरोहित भी आए थे. पवन पुरोहित ने कहा कि बच्चों ने आज जो काम किया है, उसके कारण उनका सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बच्चे आगे भी इस तरह के काम करते रहेंगे.
कलेक्टर ने बी बच्चों की भावना की सराहना की
चिराग पुरोहित ने कलेक्टर जोगाराम को पूरी बात बताई कि वह गुल्लक के पैसे क्यों मुख्यमंत्री सहायता कोष में दे रहे हैं. कलेक्टर ने चिराग की पूरी बात सुनी और दोनों बच्चों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों की मदद की भावना बहुत अच्छी है और वे ऐसी भावना हमेशा रखे और अपने जीवन मे आगे बढ़े.