जयपुर. श्री माधव सेवा समिति की ओर से 'कच्चे घर पक्के इरादे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को खुलकर मंच से लोगों के सामने रखा जिसे देखकर लोग भी दंग रह गए. नन्हे मुन्ने बच्चों ने 1 से 10 तक के पहाड़े नहीं बल्कि 36, 38, 29, 50 तक के पहाड़े सुनाए, जिसे शायद हम भी भूल चुके होंगे.
समिति में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली बच्चें 600 अंग्रेजी के शब्द जानते है. वहीं 15 राज्यों के नाम के साथ उनके जिलों तक के नाम को जानते है. इन्ही तीनों चीज़ों को मिलाकर बच्चों की गुरुवार को प्रतियोगिता रखी गयी. जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया.
पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव पर सियासत शुरू, प्रक्रिया और तारीखों के ऐलान पर भाजपा की आपत्ति
समिति के सहमंत्री संजय कुमार ने बताया कि कच्ची बस्ती के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है, ताकि गरीब वर्ग के बच्चें पढ़ाई से वंचित ना रह सके. साथ ही बताया कि यह बच्चें काफी प्रतिभावान है जो इतनी कम उम्र में भी 50 तक के पहाड़े याद कर लिए है.