जयपुर. राजस्थान की सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चों को इस बार निशुल्क स्कूल यूनिफार्म दी जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) की इस बजट घोषणा को लेकर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने कवायद शुरू कर दी गई है. परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अभिभावकों के बैंक खाते और स्कूल विद्यालय प्रबंध समितियों के खातों के बारे में जानकारी मांगी गई है.
परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अभिभावकों के बैंक खाते और स्कूल विद्यालय प्रबंध समितियों के खातों के बारे में जानकारी मांगी गई है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि स्कूल यूनिफार्म की राशि अभिभावकों के खाते में जमा होगी या स्कूल प्रबंध समिति के माध्यम से यूनिफार्म का भुगतान किया जाएगा.
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के परियोजना निदेशक डॉ. भंवरलाल ने सोमवार को सभी जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है. इसमें बताया गया है कि 2021-22 की बजट घोषणा की क्रियान्विति में सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क स्कूल यूनिफार्म उपलब्ध करवाई जानी है. इस संबंध में उन्होंने पात्र विद्यार्थियों और अभिभावकों के बैंक खातों के विस्तृत विवरण मांगा है. साथ ही अपडेटेड जनाधार के साथ बैंक खातों को लिंक करवाने की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें. भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, राज्य सरकार जल्द लाएगी अध्यादेश: सीएम गहलोत
यदि उच्च स्तर पर विद्यार्थियों या अभिभावकों के खातों में राशि जमा करवाने का निर्णय लिया जाता है तो अभिभावकों के खाते की जानकारी काम आएगी. इसके साथ ही परिषद ने विद्यालयों के अथवा विद्यालय प्रबंध समिति के खातों की भी जानकारी चाही है.
हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि स्कूल यूनिफार्म की राशि अभिभावकों के खाते में जमा करवाई जाएगी अथवा विद्यालय के मार्फत अभिभावकों को दी जाएगी. इसलिए अभिभावकों के बैंक खाते के विवरण के साथ ही स्कूल प्रबंधन समिति के खातों की जानकारी भी इकट्ठा करवाई जा रही है.