जयपुर. राजधानी जयपुर के चित्रकूट इलाके के प्रसिद्ध निजी स्कूल की ऑनलाइन कक्षा के दौरान अश्लील वीडियो चलने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. विद्यार्थियों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को इस संबंध में शिकायत दी और संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. मामला बढ़ने पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग और शिक्षा विभाग ने भी स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा है.
यह मामला जयश्री पेरीवाल स्कूल की कक्षा 11 की ऑनलाइन क्लास का बताया जा रहा है. मामला सामने आने पर स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में आपत्तिजनक वीडियो चलाने वाले विद्यार्थी को सस्पेंड कर दिया है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सचिव ने जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल के प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 11वीं कक्षा की ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलना गंभीर मामला है.
पढ़ें- शराब की दुकान बंद कराने गई टीम पर हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार
इधर, अभिभावक संगठनों ने भी मुख्यमंत्री, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, शिक्षा विभाग और पुलिस को शिकायत दी है. उनकी मांग है कि ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल की प्रिंसिपल मधु सैनी का कहना है कि आपत्तिजनक वीडियो चलाने वाले विद्यार्थी और उसके अभिभावकों ने माफी मांगी है. विद्यार्थी को सस्पेंड कर दिया गया है.
वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया का कहना है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो चलने की शिकायत मिली है. स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जानकारी मिली है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में चित्रकूट थाने में भी शिकायत दी गई है. जिस पर पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.