जयपुर. प्रदेश एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण (covid-19 infection) की जद में आता नजर आ रहा है. तकरीबन 5 महीने बाद प्रदेश में कोरोना से एक मौत दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि RUHS अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई है. इसके अलावा गुरुवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 18 नए मामले देखने को मिले हैं.
जानकारी के अनुसार जयपुर के चौमू कस्बे के ढाई वर्षीय बच्चे को 2 दिन पहले चौमू से जयपुर के जेके लोन अस्पताल में गंभीर अवस्था में लाया गया था. जांच के बाद बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई. जिसके बाद उसे क्रिटिकल केयर एंबुलेंस के जरिए RUHS अस्पताल भेजा गया. लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. करीब 5 महीने बाद कोविड-19 संक्रमण से किसी मरीज की मौत का पहला मामला सामने आया है. वहीं विशेषज्ञ की ओर से कोविड-19 संक्रमण के तीसरी लहर की बात भी कही जा रही है.
जिसमें बच्चों को सबसे अधिक खतरा बताया जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें सबसे अधिक 12 मामले राजधानी जयपुर में देखने को मिले हैं. इसके अलावा अजमेर से 4 बारां और पाली से संक्रमण का 1-1 मामला देखने को मिला है. अब तक कोविड-19 संक्रमण से प्रदेश में 954568 मरीज संक्रमित हो चुके हैं तो वही 8955 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि प्रदेश में अभी भी कोविड-19 संक्रमण के 95 केस एक्टिव हैं.